गंगापुर सिटी। किसान आन्दोलन के समर्थन में 21 दिसम्बर को प्रस्तावित होने वाली किसान सभा को लेकर विधायक रामकेश मीना ने गुुरुवार को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के खूंटला, सलोना, गांवड़ी, अहमदपुर, अलीगंज, आस्ट्रोली, ब्रह्मवाद, थड़ी, जलोखरा आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर किसानों को पीले चावल बांटेे और अधिक से अधिक संख्या में गंगापुर सिटी में होने वाली किसान सभा में आने के लिए अनुरोध किया।
विधायक रामकेश मीना किसान सभा को लेकर शुक्रवार को सुबह 8 बजे से खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, टोकसी, बिनेगा, छान, जीवली, सेवा, श्यारौली, शेखपुर, वजीरपुर, मीना बड़ौदा, बड़ौली, मैड़ी, फुलवाड़ा, किशोरपुर, पावटा, मोहचा, मोहचा का पुरा आदि गांवों का दौरा करेंगे और किसानों को पीले चावल बांटकर किसान सभा में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।