विधायक रामकेश मीना गंगापुर के कोरोना योद्धा बने- सी.एल. सैनी

गंगापुर सिटी। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है, वहीं गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी के चलते स्थानीय विधायक रामकेश मीना कोरोना योद्धा बने हुए हैं। वे इस महामारी में पूरे क्षेत्र की जनता के साथ तन-मन-धन से लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन से कह दिया कि यदि उनके क्षेत्र की जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे समय में कोई समस्या आती है उसका तुरन्त निपटारा करने में भी नहीं चूक रहे। समस्या प्रशासनिक स्तर की ओर या कर्मचारी स्तर की, हर समस्या का समाधान कर रहे हैं।
विधायक मीना क्षेत्र में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों पर जाकर वहां भर्ती मरीजों के हाल पूछ रहे हैं। उनकी सुख-सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। साथ ही वहां भर्ती मरीजों को भी सम्बल दे रहे हैं कि वे सही होकर अपने-अपने घर को लौटेंगे। विधायक मीना मरीजों से कह रहे हैं कि अपने को किसी तरह से कमजोर नहीं समझें, वे उनके साथ हैं।
इस भीषण गर्मी के मौसम में भी पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। साथ ही जररुतमंदों को रसद सामग्री वितरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। कोई भी व्यक्ति भूखा नहींं रहे, इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह सतर्क कर रखा है। यदि कोई जररुतमंद राशन सामग्री से वंचित है तो वह प्रशासन को सूचित कर सकता है।
विधायक होने के नाते उन्होंने क्षेत्र में जितनी भी सामाजिक, राजनीतिक, गैर राजनीतिक संस्थाएं सेवाभाव का कार्य कर रही है, उनको धन्यवाद दिया। इस प्रकार के सेवाभाव के कार्य को देखकर गहलोत टे्रक्टर्स के निदेशक सी.एल. सैनी ने उन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दे ही दी।