विधायक रामकेश मीना ने अपने निवास पर की जनसुनवाई

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने बिजली, पानी एवं बरसात से टूटी हुई सड़क की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
विधायक मीना ने शहर की सफाई व्यवस्था व बरसाती पानी की निकासी एवं गंदगी से निजात के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सीवरेज व अमृत जल योजना के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं सीवरेज एवं अमृत जल योजना कार्य के दौरान सड़कों की खस्ता हालत को शीघ्र सुधारने के निर्देश विधायक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।
विधायक रामकेश मीना को राजस्थान पटवार संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिसमें पटवार संघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि सरकार द्वारा पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि को मध्यनजर रखते हुए ग्रेड पे 3600 (पे लेवल एल10) की जावे, एसीपी योजना के अन्तर्गत सेवा अवधि 9, 18, 27 वर्ष के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की जावे आदि मांग की। विधायक रामकेश मीना ने पटवार संघ की मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से पटवारियों की मांगों एवं संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौते एवं समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण करने का निवेदन किया।