राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत विधायक रामकेश मीना ने बांटे चैक

गंगापुर सिटी। विधायक निवास पर विधायक रामकेश मीना एवं कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव बलवीरसिंह मीना द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत कृषकों एवं खेतीहर मजदूरों द्वारा कृषि कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने से अंगभंग या मृत्यु होने पर सहायता राशि के रूप में 5 लोगों को चैक बांटे गए।
विधायक रामकेश मीना ने मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपए की राशि का चैक एवं अंगभंग प्रकरणों में 0.70 लाख रुपए की राशि के चैक वितरित किए। सहायता समिति के बैठक में 5 प्रकरणों में सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिनमें एक प्रकरण मृतक एवं 4 अंगभंग प्रकरण थे।
मनोज बैरवा पुत्र हरदेवा, ग्राम जाखोलास, तहसील बामनवास को उनकी पत्नी की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए, बाबूलाल सैनी पुत्र नथुआ, ग्राम चूली की बगीची को दांये हाथ की तीन अंगुलियां कटने पर 0.15 लाख रुपए, संतोष जैन पुत्र मूलचन्द जैन, ग्राम टूण्डिला को दांया हाथ कटने पर 0.25 लाख रुपए, धीरज सिंह ज्ञानेन्द्र सिंह ग्राम श्यारौली को बांये हाथ की तीन अंगुलियां कटने पर 0.15 लाख रुपए तथा वीरेन्द्र कुमार पुत्र बच्चू मीना ग्राम गांवड़ी कलां को बांये हाथ की तीन अंगुलियां कटने पर 0.15 लाख रुपए के चैक आश्रितों को वितरित किए।
इस दौरान विधायक रामकेश मीना द्वारा अपने निज निवास जनसुनवाई की गई जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जन सुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द समस्याओं को सुधारने के निर्देश दिए।