शहरी क्षेत्र में बांटे 715 ड्राई राशन किट के पैकेट, शुक्रवार को वार्ड 8 से 20 तक के पात्र लोगों को मिलेगी राशन सामग्री

गंगापुर सिटी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जीरो मोबिलिटी के कारण उपखण्ड में स्थित निराश्रित, असहाय व्यक्तियों को गुरुवार को विधायक रामकेश मीना गंगापुर सिटी द्वारा विधायक कोष से गंगापुर उपखण्ड के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के शहरी क्षेत्र में ड्राई राशन किट के पैकिट बांटे गए।
वार्ड नम्बर 1 से 7 तक के समस्त पात्र लोगों को प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीना, एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार गंगापुर सिटी, एसएचओ कोतवाली / उदेईमोड / सदर एवं कोरोना कोविड-19 से सम्बन्धित कमेटी के कर्मचारियों द्वारा गंगापुर के जरूरतमंद पात्र लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की किट बांटी गई। राशन किटों को पाकर पात्र लोगो के चेहरे खिल उठे। विशेष रूप से बेघर लोग, जिनमें गाडोलिया लुहार, सिकलीगर, एवं घूमन्तू परिवारों सहित वार्ड 1 से 7 तक के जरूरतमंद लोगो को कुल 715 ड्राई राशन किटों का वितरण किया गया।
विधायक रामकेश मीना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई अपील का पालन करना है। सभी को सोशल डिस्टेंन्सिग का ध्यान रखते हुए अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करना है।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के 45 वार्डों में प्रतिदिन भोजन डाई राशन किट वितरण किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 8 बजे से वार्ड नं. 8 से 20 तक के पात्र लोगों को किट बांटी जाएगी। विधायक के साथ गंगापुर सेवा समिति के सभी सदस्यगण नगर परिषद पार्षदगण, आयुक्त नगर परिषद दीपक चौहान, सहायक अभियन्ता नरसी मीना एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर पात्र लोगों की सेवा की गई। विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। सभी जीव-जन्तुओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करावाई जाएगी। साथ में गहलोत ट्रेक्टर्स के निदेशक छोटेलाल सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, हनुमान लोहे वाले, कुबेर मेडिकल, संतेाष दुबे, विजय ठाकुरिया, गिरधारी ठेकेदार, मदन पचौरी, वैद्य कालूलाल मीना आदि उपस्थित थे।