सीएचसी खण्डीप को विधायक रामकेश मीना ने दी एम्बुलेन्स की सौगात

गंगापुरसिटी। विधायक रामकेश मीना ने सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडीप के लिए एम्बुलेन्स की सौगात दी है। विधायक मीना ने हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेन्स सेवा का शुभारंभ किया। ब्लॉक कांगे्रस देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खण्डीप एवं आसपास के गांवों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए विधायक रामकेश मीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डीप में विधायक कोष से लगभग 12 लाख रुपये की एक एम्बुलेन्स स्वीकृत करवाई। एम्बुलेन्स स्वीकृत होने से ग्राम पंचायत खण्डीप एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गम्भीर एवं सामान्य मरीजों को उपचार के लिए सीएचसी एवं अस्पतालों तक ले जाने के लिए एम्बुलेन्स से समय की बचत होगी एवं मरीज को समय पर उपचार उपलब्ध हो सकेगा। एम्बुलेन्स से ग्राम पंचायत खण्डीप एवं फुलवाड़ा, रायपुर, कुंसाय, पावटा, किशोरपुर, मैड़ी, नवाजीपुरा, मोहचा, मोहचा का पुरा, रेण्डायल, नयागांव, झौंपड़ी, सैंवाला आदि गांव लाभांवित होंगे। इन गांवों के ग्रामवासियों द्वारा एम्बुलेन्स सौगात देने पर विधायक मीना का आभार व्यक्त किया है। शर्मा ने बताया कि विधायक मीना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। पानी, बिजली एवं सड़क के क्षेत्र में भी विधायक द्वारा कई जनहित के कार्य करवाए गए हैं।

READ MORE: पीएम के जन्मोत्सव सेवा सप्ताह में होंगे अनेक कार्यक्रम, पौधरोपण से किया शुभारंभ

अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित विद्यालय
विधायक रामकेष मीना की अनुशंषा पर खण्डीप के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक-सी को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया है। इसे लेकर विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामकेश मीना को 21 किलो फूलों की माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित होने से आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाएगी। इससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा और अंग्रेजी माध्यम शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव से दूर भी नही जाना पड़ेगा।