गंगापुर सिटी। किसान आन्दोलन के समर्थन में 21 दिसम्बर को उपखण्ड गंगापुर सिटी में होने वाली किसान सभा को लेकर विधायक रामकेश मीना ने आज गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुर, पावटा, रेण्डायल गुर्जर, नयागांव, सुन्दरपुर, सैमाड़ा, बगलाई, खेड़ली, पीलौदा, महानन्दपुर ड्योडा, छोटी उदेई, डिबस्या, बड़ी उदेई आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर किसानों को पीले चावल बांटेे और अधिक से अधिक संख्या में गंगापुर सिटी मे होने वाली किसान सभा में आने के लिए अनुरोध किया। किसान सभा 21 दिसम्बर को नई फल सब्जी मण्डी, उदेई मोड़ पर सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगी। इसके पश्चात रैली के रूप में सभी किसान उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी को ज्ञापन देंगे।
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसानों में 21 दिसम्बर को होने वाली किसान सभा को लेकर उत्साह है। दिल्ली में कड़कड़ाती ठण्ड में आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में गंगापुर सिटी उपखण्ड क्षेत्र के किसान भी शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कृषि बिलों के विरोध में किसान आन्दोलन का समर्थन करेंगे।
विधायक रामकेश मीना किसान सभा को लेकर 20 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से हिंगोटिया, सलारपुर, सलेमपुर, उमरी, बूचौलाई, टोटोलाई, बाढ़ रामसर, हीरापुर, नारायणपुर, कोटड़ी, जैतपुर, मुराड़ा, मीनापाड़ा, तलावड़ा, कुनकटा कलां, मच्छीपुरा, अमरगढ़ चौकी, नौगांव, बामन बड़ौदा, बाढकलां, कांकर रेती, बिदरख्यां, अरनियां आदि गांवों का दौरा करेंगे। किसानों को पीले चावल बांटकर किसान सभा में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
जन सम्पर्क के दौरान साथ में मुकेश देहात, कैलाशचन्द मीना, रामराज मीना, राकेश छान, अवतार खण्डीप, बबलेश आदि उपस्थित थे।