विधायक रामकेश मीना करेंगे डी.एस. साइंस अकेडमी में ‘ऑनलाइन डिजिटल स्ट्डी स्टूडियो’ का उद्घाटन

गंगापुर सिटी। डी. एस. साइंस अकेडमी में संभाग (जिला-सवाई माधेपुर, करौली, भरतपुर, धैलपुर) के सम्भवतया प्रथम अत्याधुनिक तकनीक से लैस बने ‘ऑनलाइन डिजिटल स्ट्डी स्टूडियो’ का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामकेश मीना शुक्रवार को करेंगे। गौरतलब है कि यह स्टूडियो हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के लिए पृथक-पृथक निर्मित किये गए हैं।
अकेडमी के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने बताया कि इन अत्याधुनिक उच्च क्लालिटी के स्टूडियोज के माध्यम से देश के प्रत्येक कोने से विद्यार्थी अब घर बैठे ही गंगापुर की इस अकेडमी से क्वालिटी एज्युकेशन ग्रहण कर सकेंगे। इंजी. शर्मा ने बताया कि अब क्लास रूम स्टडी शुरू होने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेज अनवरत जारी रहेंगी, जिसका फायदा देश-प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा। इस सुविधा के बाद अब विद्यार्थी घर बैठे ही ऑफलाइन (क्लास रूम) स्टडी की तरह ही ऑनलाइन टेस्ट, कोर्स मोनिटरिंग, डीपीपी, स्टडी मैटेरियल, डाउट सेशन व अतिरिक्त सपोर्ट की सुविधाएं ले सकेंगे।
अकेडमी हैड कानपुर आईआईटियन आशुतोष वर्मा ने बताया कि अब डी.एस. साइंस अकेडमी राजस्थान के उन चुनिन्दा श्रेष्ठ संस्थानों में शुमार हो गया है, जिनमें कम्पलीट इन्टरएक्टिव डिजिटल ऑनलाइन स्टडी स्टूडियो तैयार किया गया है। जिसमें आधुनिक युग की समस्त अपडेटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है एवं प्रीमियम डिजिटल बोड्र्स, मल्टी लेयर एकाउस्टिक वॉल्स, फिल्म स्टूडियो लाइटिंग, एडिटिंग व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग रूम, रेण्डरिंग मशीन के साथ पीसीआर रूम तैयार किया गया है।
आईआईटियन वर्मा ने बताया कि अकेडमी का संपूर्ण ध्येय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व उसकी पूर्ण रूप से मॉनिटरिंग करने का रहता है, जिसके लिए हमारे पास आईआईटियन्स एवं डॉक्टर्स की वृहद उच्च शिक्षित व प्रशिक्षित समर्पित श्रेष्ठ फैकल्टी टीम मौजूद है।
अकेडमी प्रधनाध्यापक अशोक शर्मा ने बताया कि सभी क्लासेज के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन (लॉक डाउन के बाद के) एडमिशन 3 जून, 2020 से प्रारंभ हो जाएंगे।
एडमिशन के लिए विद्यार्थी डी.एस. साइंस अकेडमी की ऐप (ds science academy) को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करके एप्लाई फॉर एडमिशन पर इनक्वायरी भर सकते हैं। डी.एस. की टीम आपसे सम्पर्क करके आपका एडमिशन कन्फर्म कर देगी।
विद्यार्थी निम्न मोबाइल नम्बर पर संपर्क करके भी एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं-
7737320856, 8619359595, 9649204999, 9828997500