modi_job_do का सोशल मीडिया पर चल रहा ट्रेंड, Twitter पर गुस्सा क्यों उतार रहे छात्र?

सोशल मीडिया पर पिछले 4-5 दिन से मोदी रोजगार दो ट्रेंड कर रहा है। हैशटैग #modi_job_do के जरिए कई युवा रोजगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इसके अलावा मंगलवार को एक और हैशटैग #cgl19marks भी Twitter पर ट्रेंड करने लगा। इस पर अभी तक 32 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। छात्रों ने असली तैयारी 25 फरवरी के लिए की है। इस हैशटैग पर पिछले 2-3 दिनों में 20-25 लाख ट्वीट किया जा चुके हैं।
केंद्र की बीजेपी सरकार से रोजगार की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से इन हैशटैग्स पर एक लाखों ट्वीट्स करने की तैयारी है। नवंबर 2020 में तीन पालियों में सीजीएल 2019 के टियर 2 और उसके 3-4 दिन बाद टियर-3 की परीक्षा कराई गई है। पूरा विवाद स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा को लेकर है। एसएससी के जरिए केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां होती है।

यह भी पढ़ें: Farmers Frotest: दिल्ली पुलिस का टीकरी बॉर्डर पर नया पोस्टर, होगी बड़ी कार्रवाई

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि 18 नवंबर का पेपर आसान था। छात्रों ने काफी अच्छा स्कोर किया है। हालांकि जब रिजल्ट आया तो ऐसे कई छात्रों का सिलेक्शन नहीं हो पाया जिन्होंने अच्छा स्कोर किया था। गौरतलब है कि साल 2018 तक यह व्यवस्था थी कि टियर-2 के रिजल्ट आने के बाद छात्र क्वालिफाई होते थे जिन्हें टियर-3 में बैठने का अवसर मिलता था। लेकिन इस बार दोनों की परीक्षा साथ में 3-4 दिन के गैप में ही कराई गई।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US