200 से अधिक को मिला शिविर का लाभ: लॉयन्स क्लब गरिमा व आरोग्यम् डायग्नोस्टिक सेन्टर की ओर से आयोजित हुआ शिविर

गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब गरिमा की ओर से विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस के मौके पर शनिवार को आरोग्यम् डायग्नोस्टिक होम कलेक्शन सेन्टर के सहयोग से हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान पर हेल्थ चेकअप व डायबिटीज शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सागवान ने बताया कि सभी उम्र एवम वर्ग के लोगो ने लाभ प्राप्त किया। खासकर सुबह भ्रमण पर आने वाले लोगों ने भी शिविर का लाभ उठाया। लायन्स क्लब की ओर से पूरे प्रान्त में डायाबिटीज सप्ताह के तहत शिविर लगाए जा रहे है। इसी क्रम में लायन्स क्लब गरिमा ने भी डायाबिटीज के साथ-साथ हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया, जिसकी लोगों ने प्रशंसा कर लायन्स क्लब गरिमा एवं आरोग्यम् डायग्नोस्टिक टीम को साधुवाद प्रदान किया।
सचिव सचिन बंसल ने बताया कि सुबह 5.30 बजे से लेकर 7 बजे तक आयोजित शिविर में 215 लोगों की जांच की गई। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, खून की जांच और ब्लड ग्रुप आदि जांचे कर जांच रिपोर्ट सम्बन्धित व्यक्ति को उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई। क्लब प्रशासक व मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल कुबेर ने बताया कि आज के दौर में डायबिटीज एक भयानक बीमारी का रूप ले चुकी है। इसकी वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने से रोगी के शरीर मे अन्य घातक बीमारियां घर कर लेती है। पूरे विश्व में डायाबिटीज रोग के व्यापक रूप से फैलने के कारण लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा इस बीमारी के बचाव एवं जागरूकता के लिए इसे प्रमुख सेवा कार्य मे स्थान दिया है। जिसके तहत पूरे विश्व मे वर्ष भर इस प्रकार के कैम्प आयोजित किए जाएगे। लायन्स क्लब गरिमा के द्वारा यह शिविर हर महीने लगाने का प्रयास किया जाएगा। संयोजक पंकज जैन एवं सह संयोजक शशिकान्त शुक्ला ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों व आरोग्यम् की टीम का धन्यवाद किया। शिविर आयोजन में सौरभ बरडिया, पंकज मंगलम, कोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, मुकेश राजाराम मीणा, आशीष कुमार शर्मा, ओम अग्रवाल, अमित गोयल, नितिन अग्रवाल, शशिकांत शुक्ला, विनोद गुप्ता, पंकज जैन, मनीष धोधुपुरा सहित आरोग्यम् डायग्नोस्टिक से विवेक अग्रवाल व उनकी टीम ने सहयोग किया।