जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार कोे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से मंगलवार 21 अप्रेल तक कुल 209 करोड़ 38 लाख रूपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की ओर से कोविड-19 राहत कोष के बैंक खाते में एक करोड़ रूपये की राशि जमा कराई गई है। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, जयपुर की ओर 51 लाख तथा सेंट इन्फोसिस प्रा.लि. की ओर से भी 51 लाख रूपए की राशि राहत कोष में सीधे जमा कराई गई है।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू की ओर से 25 लाख रूपए की राशि कोविड-19 राहत कोष में दी गई है।