Movment Stopped: 26 अप्रैल से एक से दूसरे जिलों में आवाजाही बंद, संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार

राजस्थान में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। यदि इसी प्रकार यह दर बढ़ती रही तो मजबूरन राजस्थान सरकार 3 मई के बाद भी पाबंदिया बढ़ाने पर मजबूर हो जाएगी। खतरनाक इस लहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 27 हजार 616 पहुंच गई है। राजस्थान में अब तक 5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश अब तक 3537 मौतें हो चुकी है। वहीं 15 हजार के करीब प्रतिदिन नए केस आ रहे हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए कोई ओर नहीं हम स्वयं जिम्मेदार होंगे। क्योंकि हम सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे। Curfew घोषित होने के बावजूद लोग बैखोफ सड़कों पर निकल रहे हैं। दुकानदार चोरी छिपे दुकान करने में मस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे दुकानदार यह नहीं सोच रहे है कि वे कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं। यदि भूल से कोई संक्रमित हो गया तो उसकी जमा पूंजी भी ठिकाने लग जाएगी। खैर, कोई सुनने वाला नहीं, मनमानी तो करेंगे ही।

यह भी पढ़ें: Coronavirus के बीच सरकारी सिस्टम का शिकार हो रहे मरीज, अपनों का दर्द बंया करती ये खबर

फिलहाल रविवार से सम्पूर्ण राजस्थान में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक किराना व फल-सब्जी सहित जरुरत की चीजों की ही दुकानें खुलेंगी। इसके बाद बाजार पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगे। यह पाबंदी आज से 3 मई तक जारी रहेगी। वहीं पेट्रोल पम्प दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगे। मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कल से एक से दूसरे जिलों में आवाजाही नहीं कर पाएंगे।
प्रदेश के सभी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बेड्स और ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या बुरी तरह चरमरा गई है। कोविड मरीजों के परिजन बेड्स और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भटकने को मजबूर हो गए है। इसके लिए प्रदेश में अब जिलेवार कमेटी बनाई गई है।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार से जयपुर के स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क (कोविड-19) कंट्रोल रुम की शुरुआत की गई। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141-2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन राउंड द क्लॉक तीन पारियों में होगा। यहां शिकायत का रजिस्ट्रेशन कर उसे जल्द दूर किया जाएगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US