बसई नवाब (धौलपुर): बसई नवाब के रंजीतपुरा गांव में गुरुवार को दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। भला 2 साल के मासूम से किसी की ऐसी भी क्या दुश्मनी हो सकती है, जिसमें हैवानियत की हदें पार कर दी जाएं। गांव के 2 वर्षीय मासूम भावेश की लाश यहां झाड़ियों में पड़ी मिली। शरीर पर आंख, गले, पेट और गुप्तांगों के पास किसी हथियार से गोदने के निशान मिले हैं। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि बालक को चाकुओं से गोदा गया है अथवा लोहे की गर्म रॉड से। इस संबंध में सैंपऊ सीओ विजय कुमार सिंह का कहना है कि अगर बच्चे को चाकुओं से गोदा गया होता तो नुकीले निशान होते। लोहे की गर्म रॉड से गोदते समय भी चमड़ी जलनी चाहिए थी। लेकिन, प्रारंभिक जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इधर, इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृत बालक अपने घर में इकलौता बेटा था। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक भावेश बुधवार शाम करीब 4 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। परिजन और पुलिस बालक की तलाश कर ही रही थी कि तभी गुरुवार दोपहर पीड़ित मनीष त्यागी के घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में बालक का शव पड़ा मिला। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बालक की पहचान 2 वर्षीय मासूम भावेश के रूप में हुई। मृत बालक के शरीर पर कई जगह गोदने से जैसे बड़े-बड़े निशान मिले हैं। बालक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर, सैंपऊ सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है। लेकिन बालक के शरीर पर दिख रही चोटों से यह मामला अपहरण के बाद हत्या का लग रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हत्याकर झाडिय़ों में फेंकने की आशंका
इधऱ, हैरानी की बात यह है कि मृतक भावेश का घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में जहां शव मिला है। वहां उसके परिजन कई बार पहले भी तलाश कर चुके थे। लेकिन, गुरुवार दोपहर बाद अचानक वहां शव कैसे आया। इसलिए आशंका है कि संभवतः किसी ने हत्या करने के बाद भावेश का शव झाड़ियों में फेंका है।
पिता बोला- न तो किसी से रंजिश है और न ही दुश्मनी
मृतक भावेश के पिता मनीष त्यागी ने बताया कि उनकी न तो किसी से रंजिश है और न ही किसी से ऐसी दुश्मनी कि उसका बदला कोई उसके मासूम बेटे से ले। उसका बेटा तो बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। फिर अचानक गायब हुआ और अगले दिन उसकी लाश ही मिली। पता नहीं अपराधियों के ऐसे मंसूबे थे, जो मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
बाहरी का पुरा गांव के पास भी मिला एक अन्य शव
दिहोली थाना इलाके में बाहरी का पुरा गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। राजवीर ने बताया कि मृतक रामलाल जो कि बोरिंग पर सों रहा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और पीड़ित को वहां से उठाकर ले गए। इसके बाद उन्होंने पहले उसके साथ लाठियों और सरियों से मारपीट की। फिर फांसी से लटकाकर उसकी हत्या कर दी।