
इटारसी (मध्यप्रदेश): धर्म और मजहब के नाम पर तनाव की खबरों के बीच मध्यप्रदेश के एक मुस्लिम युवक ने इंसानियत और भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इटारसी निवासी 26 वर्षीय आरिफ खान चिश्ती ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की है।
जिला कलेक्टर और संत को लिखा पत्र
आरिफ खान, जो पेशे से ऑनलाइन सलाहकार और कानूनी दस्तावेज तैयार करने का काम करते हैं, ने हाल ही में जिला कलेक्टर और स्वयं प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया। आरिफ का कहना है कि यह कदम उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है।
Read More : मुंबई LTT स्टेशन पर ट्रेन के बाथरूम से मासूम का शव बरामद
“धर्म जोड़ता है, बांटता नहीं” – आरिफ खान
किडनी दान की पेशकश करने वाले आरिफ खान चिश्ती का कहना है –
“मैं यह कदम मानवता और आपसी भाईचारे के नाम पर उठा रहा हूं। धर्म हमें जोड़ता है, बांटता नहीं। अगर मेरी एक किडनी किसी संत की जिंदगी बचाने में काम आती है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, लोगों ने आरिफ की सराहना शुरू कर दी।
- एक यूजर ने लिखा – “यही तो मेरे देश की खूबसूरती है, लड़-झगड़ सकते हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में साथ खड़े होते हैं।”
- दूसरे ने लिखा – “प्रेमानंद महाराज से कोई नफरत कर ही नहीं सकता।”
- वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया – “भाई ने दिल जीत लिया, यही सच्चा सर्वधर्म सम्मान है।”