NASA की चेतावनी, नए साल पर पृथ्‍वी की ओर आ रहे हैं बड़े ऐस्‍टरॉयड

nasa
nasa

नासा (NASA) ने चेतावनी दी है कि एक दानवी 220-मीटर का क्षुद्रग्रह (Asteroid) नए साल की शुरुआत में पृथ्वी की ओर आ रहा है. वर्ष 2020 का आखिरी क्षुद्रग्रह 2020 YB4 केवल 36 मीटर व्यास का था.

न्यूयॉर्क: नासा (NASA) ने चेतावनी दी है कि एक दानवी 220-मीटर का क्षुद्रग्रह (Asteroid) नए साल की शुरुआत में पृथ्वी की ओर आ रहा है. वर्ष 2020 का आखिरी ऐस्‍टरॉयड 2020 YB4 केवल 36 मीटर व्यास का था. यह क्षुद्रग्रह पृथ्‍वी से 6.1 मिलियन किलोमीटर की दूरी से सुबह 6 बजे UTC के तुरंत बाद गुजरा था. 

साल के पहले दिन भी गुजरेंगे क्षुद्रग्रह 
साल 2020 के जाने के बाद नए साल 2021 के पहले दिन भी 3 और नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEOs) पृथ्‍वी के करीब अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. 

Read Also: BIG NEWS: क्या MP का बदला लेने के लिए उत्तराखंड में BJP विधायकों को कांग्रेस में शामिल करवाने जा रही हैं इंदिरा?

इसमें से 15 मीटर का क्षुद्रग्रह 2019 YB4 पृथ्‍वी से 6.4 मिलियन किलोमीटर की सुरक्षित दूरी से गुजरेगा. वहीं 2 और NEO 15-मीटर 2020 YA1 और 21-मीटर 2020 YP4 भी अगले दिन क्रमशः 1.5 और 2.1 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेंगे.

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel