नीरज मैमोरियल महाविद्यालय: बीए व बीएससी संकाय में प्रवेश प्रक्रिया शुरु

गंगापुर सिटी। स्थानीय नीरज मैमोरियल महाविद्यालय में कोटा विश्वविद्यालय, कोटा एवं आयुक्तालय कॉलेज के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरु है।
बीए व बीएससी प्रथम वर्ष में रिक्त स्थानों पर प्रवेश प्रक्रिया चालू है। विद्यार्थी आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर क्रमिक रूप से प्रमोट होने के लिए प्रवेश ले सकते हैं तथा प्रथम वर्ष बीए व बीएससी में नियमानुसार आवेदन प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय में वाईफाई युक्त लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय के पास संचालित है। सत्र प्रारम्भ होते ही बाईपास रोड पर स्थानान्तरित किया जाएगा। महाविद्यालय में यूजीसी योग्यताधारी प्राचार्य एवं कला संकाय व विज्ञान संकाय के सम्पूर्ण विषय विशेषज्ञ (फैकल्टी) उपलब्ध है।
प्रबंध निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में अनुभवी रसायन विज्ञान प्रो. डॉ. केशव पाराशर, प्रो. सतीश खटाना, भौतिक विज्ञान में प्रो. एस. डी. खान, गणित में यशवंत सोनी, जन्तु विज्ञान में प्रो. राकेश शर्मा, कला संकाय भूगोल विषय में प्रो. सचिन कुमार गर्ग, इतिहास में प्रो. त्रिलोक अग्रवाल, हिन्दी में प्रो. जगननाथ रैगर, अंग्रेजी में उदयसिंह, कम्प्यूटर में विश्वजीत सिंह आदि अनुभवी फैकल्टी एवं लेखा शाखा में सोनू कुमार कार्यरत हैं। छात्राओं के लिए बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार छात्रवृत्ति देय है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam