
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजनाओं का बुधवार को जयपुर में शुभारंभ किया गया। आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह केवल मकान निर्माण नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास है।
इन 5 पंजीकरण योजनाओं के तहत कुल 667 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इनमें –
- बूंदी (नैनवा योजना) : 72 आवास, कीमत ₹7.80 लाख से शुरू।
- बारां (अटरू योजना) : 189 आवास, कीमत ₹7.60 लाख से शुरू।
- बाड़मेर (लंगेरा योजना) : 200 आवास, कीमत ₹8.61 लाख से शुरू।
- धौलपुर (बाड़ी रोड योजना) : 64 फ्लैट्स, कीमत ₹12.45 लाख से शुरू।
- उदयपुर (पानेरिया की मादड़ी योजना) : 142 फ्लैट्स, कीमत ₹11.68 लाख से शुरू।
Read More: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष: समाज बदलने में सहयोग सबसे जरूरी
मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी योजनाएं पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से विकसित होंगी, ताकि आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भी भाग लिया और मंडल की योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।