खबरें आपके काम की, जो आपको पढऩा है जरुरी…

अभियान का समापन हो गया लेकिन जागरूकता हर पल जरूरी है-कलेक्टर
अभियान में श्रेष्ठ कार्य के लिये 55 हुये सम्मानित
सवाईमाधोपुर।
राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समापन समारोह में मंगलवार को 55 विद्यार्थियों, वॉलंटियर्स, सरकारी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान का संदेश जनमानस तक पहुंचाने में हम कामयाब हुये हैं। 2 गज दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, भीड वाले स्थान पर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही जाना आदि  संदेश आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, वार्ड, मौहल्लों में प्रसारित हो चुका है। इसके लिये सरकारी कार्मिक, जनप्रतिनिधिगण, वॉलंटियर्स, विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र हैं। इस अभियान का मंगलवार को समापन हो गया लेकिन जागरूकता अनवरत प्रक्रिया है। इन संदेशों को जीवन शैली में शामिल करने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान का दूरदराज के क्षेत्रों में भी बडा सकारात्मक असर पडा है। जनभागीदारी के बिना कोई अभियान सफल नहीं हो सकता और इस अभियान में जिले के लोगों ने काफी सक्रिय रह कर कार्य किया है। यह जागरूकता, चौकसी लगातार बनाये रखने की जरूरत है। सरकार बीमार का इलाज करवा सकती है लेकिन कोरोना के संक्रमण से बचना खुद उस व्यक्ति पर ही निर्भर है।
अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले और विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता 55 प्रतिभाओं को इस अवसर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
निबंध लेखन के लिये राउप्रावि बडागांव कहार की ज्योति मीना और राउमावि एंडवा की वरदान मीना, चित्रकला/ पैंटिंग  के लिये राउप्रावि रेवतपुरा की नीतू गुर्जर और राउमावि धमूण कलां के हरिकेश बैरवा, नुक्कड नाटक मंचन के लिये राबाउमावि मानटाउन की सलोनी पाल, गीतादेवी विद्यालय की रीना बैरवा, रामावि कुतलपुरा जाटान के दिलखुश, राउमावि साहूनगर की स्तुति जैन , रामावि आलनपुर की कीर्ति टटवाल व सुनिता माली तथा स्काउट अरूणा बैरवा को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स नागेश शर्मा गंगापुर, राजेन्द्र कुमार मीना , नगर परिषद गंगापुर सिटी के कार्मिक मनमोहन दुबे, अशोक कुमार वर्मा, मुकेश कुमार धामोनिया, नगर परिषद सवाईमाधोपुर के शिवराम मीना, ओमप्रकाश जमादार, शिव कुमार, शिवराज टाक, गोविन्द, विकास, पृथ्वीराज, रामसहाय, स्काउट अभिलाषा अग्रवाल, आयर्वेद विभाग के गोवर्धन लाल कंपाउंडर और मुन्नालाल बैरवा, एनसीसी के गणेश प्रजापत, रामकुमार गुर्जर और योगेश वैष्णव, चिकित्सा विभाग के डॉ. दिनेश, डॉ. गौरव जैन, डॉ. विजेन्द्र गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, राकेश मित्तल, अमित खण्डेलवाल, सुरेश मीना, पारस जैन, पंकज, अनुराग पोसवाल, डॉ. अकरम मोहम्मद, सरोज मीना, जितेन्द्र बैरवा, विमल कुमार दीक्षित, आंगनबाडी कार्यकर्ता  गायत्री महावर, आशा सहयोगिनी शिमला शर्मा और सुखबीर कौर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योगेश कुमार तिवारी, हिमांशु शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द मथुरिया, सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया, ब्रजकिशोर शर्मा, लेखराज वैष्णव और हनुमन्त सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एसीईओ रामचन्द्र मीणा, सहायक कलक्टर वर्षा मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया, पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता, आईईसी कॉर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित, उप निदेशक आयुर्वेद इंद्रमोहन शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक हर्षित खंडेलवाल व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जागरूकता संदेश लिखे कपडा कैरीबैग का निःशुल्क वितरण
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तिम दिन मंगलवार को सवाईमाधोपुर और गंगापुर नगरपरिषद ने आमजन को कपडे के कैरीबैग वितरित किये। इन कैरीबैग पर 2 गज दूरी रखने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, मास्क लगाकर ही घर से निकलने तथा बार-बार हाथ धोने के संदेश प्रिंट हैं।
महावीर पार्क के मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में एडीएम बीएस. पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार ने सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की ओर से उपलब्ध करवाये 500 कैरीबैग आमजन को निःशुल्क वितरित किये। इससे एक ओर आमजन में कोरोना जागरूकता संदेश का प्रसार होगा, दूसरी ओर पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध को धरातल पर साकार करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम और सीईओ ने आमजन को बताया कि 21 जून से 7 जुलाई तक चलने वाले कोरोना जागरूकता अभियान को आमजन के सहयोग के कारण जिले में काफी सफलता मिली है। अब हम सभी को हर पल याद रखना होगा कि अभियान की अवधि समाप्त हुई है, न कि जागरूकता की जरूरत। जिले में कोरोना का प्रसार अभी भी है, हम सब को जागरूक रहकर इसके संक्रमण से बचना होगा।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से आमजन और अधिकारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढा पिलाया गया, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता पोस्टर एवं पैम्फलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, उप निदेशक आयुर्वेद डॉ. इन्द्र मोहन शर्मा, रूडिप अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी, नगरपरिषद कार्मिक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी में मिनी सचिवालय रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सभापति संगीता बोहरा, एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, आयुक्त आयुक्त दीपक चौहान ने आमजन को कोरोना जागरूकता संदेश प्रिंटेड कपडे के कैरीबैग निःशुल्क वितरित किये। इस अवसर पर सभापति ने आमजन को बताया कि पॉलीथिन कैरीबैग का पूर्ण बहिष्कार करें। जागरूकता अभियान आज समाप्त हो रहा है, लेकिन जागरूकता को बनाये रखें, गंगापुर सिटी में कोराना संक्रमण रोकने के लिये मिलकर प्रयास करें।

प्रदर्शनी का अवलोकन कर ली सेल्फी
31 जुलाई तक कर सकते हैं प्रदर्शनी का अवलोकन
सवाईमाधोपुर।
राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान का मंगलवार को समापन हो गया है लेकिन सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी आगामी 31 जुलाई तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली है।
मंगलवार को बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिकों, विद्यार्थियों और आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को कोरोना जागरूकता की दिशा में सही समय पर सही कदम बताया।
रूडिप के अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल, सहायक लेखाधिकारी संतोष गुप्ता, प्रकाश दवे सहित अन्य कार्मिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, सेल्फी ली तथा प्रदर्शनी के कंटंेट सलेक्शन की सराहना की। आगंतुकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इसी विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं वितरित की गई।
इन सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाईमाधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘‘कोई भूखा न सोये’’ और ‘‘कोई पैदल न चले’’ की अक्षरशः पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहॅंुचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रसास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पॉजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रर्दशनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

एक आदमी सतर्क होगा तो पूरा जिला सतर्क होगा
सवाईमाधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूूं’’ पहल के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत उप निदेशक तथा प्रसार के पूर्व अध्यक्ष सीताराम मीणा ने सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेल्फी ली तथा इसे अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर अपलोड किया।
मलारना चौड निवासी मीना ने बताया कि गांवों में कोरोना जागरूकता की बहुत आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता संदेश फैलाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। लॉकडाउन में छूट देने से बडी संख्या में ग्रामीणों को भ्रम हो गया था कि कोरोना जाने वाला है या चला गया है। इस जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीण समझ गये हैं कि कोरोना का खतरा पहले से भी ज्यादा है, बस रोजी-रोटी, आजीविका चलती रहे, इसके लिये छूट दी गई है। हमें अब पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। उन्होंने बताया कि मैंने कई जिलों की जागरूकता प्रदर्शनी का प्रत्यक्ष या फोटो/वीडियो के माध्यम से अवलोकन किया है। मुझे सवाईमाधोपुर की प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ लगी।

भेड निष्क्रमण के सफल संचालन के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
सवाईमाधोपुर।
भेड निष्क्रमण अभियान के सफल संचालन के लिये अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीएस. पंवार ने सवाईमाधोपुर, बौंली, मलारना डूंगर और गंगापुर सिटी के तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

मंगलवार को 10 गांवों में कोरोना जागरूकता का संदेश दिया रथ ने
सवाईमाधोपुर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का कोरोना जागरूकता रथ मंगलवार को रांवल, चकेरी, ऐंडा, मलारना स्टेशन, रघुवंटी, ओलवाड़ा, सांकड़ा, बिच्छीदोना, पीलवा एवं मलारना डूंगर में पहुंचा और ग्रामीणों को 2 गज की दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, घर से निकलते समय मास्क लगाने का महत्व समझाया।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam