खबरें आपके काम की, जो आपको पढऩा है जरुरी…

कलेक्टर ने किया कोतवाली थाने का निरीक्षण,
रेकॉर्ड अपडेट रखने और पेंडेंसी कम करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार को कोतवाली थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा कार्यवाहक थानाधिकारी अनिल मूंड को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला डेस्क, हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होने शौचालय की विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना जागरूकता तथा लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में बीट प्रभारियों को पूर्ण सक्रिय रखते हुये सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष को देखा और रेकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समन तामील करवाने और मुकदमों की पेडेंसी के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य रेकॉर्ड की भी जांच की। इससे पूर्व कोतवाली पहुंचने पर कलेक्टर को पुलिस जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया।

जिला गोपालन एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला गोपालन समिति, पशु क्रूरता निवारण समिति एवं नंदी गोशाला के संबंध में बैठक कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता की में हुई।
बैठक में जिले में नंदी गोशाला के लिए आवंटित भूमि में कार्य करवाने तथा इसके संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर पहाडिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियो ंको निर्देश दिए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में कामधेनू डेयरी योजना के लिए गहन जांच करते हुए आवेदकों की जानकारी सत्यापन करने तथा पात्र को योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पशु क्रूरता निवारण के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक गौत्तम ने योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी रामचंद्र मीना, कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, डॉ. ज्योति गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, उप निदेशक कृषि विस्तार पीएल मीना, सुरेश गुप्ता सहित समितियों के सदस्य एवं नंदी गोशाला के पदाधिकारी उपस्थित थे।  

कागज में योजना का लाभ एवं सत्यापन में मौके पर नहीं मिला तो
संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाईः कलेक्टर
बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही।
उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि कागज में योजना का लाभ देना बताया तथा भौतिक सत्यापन में मौके पर लाभ दिया हुआ नहीं मिला तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीस सूत्री कार्यक्रम के रैंक निर्धारण  के 13 बिन्दुओं में से 8 मे ंए श्रेणी मिलने पर कलेक्टर ने बधाई दी, वहीं चार बिन्दुओ ंमें सी एवं एक में डी मिलने पर संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंक बढाने के लिए प्रयास के निर्देश दिए। वार्षिक रैंकिंग में राजीविका उपलब्धि कम होने पर डीपीएम राजीविका एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता के सहायक निदेशक को अधिक प्रयास कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया। इसी प्रकार शु़द्ध पेयजल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट एवं अन्य योजनाओं के कार्याे की समीक्षा करते हुए आंशिक कवर्ड बस्ती योजना में लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक को निर्देश दिए किए किराए के भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करवाने या उनके लिए जमीन अलॉट करवाएं। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को पौधरोपण अभियान के तहत जिले में 2 लाख 42 हजार के लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करवाने तथा लगाए गए पौधो को जीवित रखने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है वे अपने लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करवाएं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य पूरे नहीं करवाने तथा आधार से जोडने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में निर्देश दिए।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू खण्ड आवंटन, छात्रवृŸिा सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही।
मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने भी प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देश दिए।
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश:- जिला कलेक्टर पहाडिया ने बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति  समीक्षा कर सभी पात्रों को योजनाआंे से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की शु़द्ध के लिए युद्ध योजना में कमेटी बनाकर मावा-पनीर सहित अन्य सामग्री के सेैंपल लेने के अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार निरोगी राजस्थान अभियान के तहत आयोजत हुई गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पैंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पैंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पैंशन योजना, पालनहार योजना के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की तथा इन योजनाओं में संवेदनशील होकर पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना में उद्यम की इकाई लगाने के लिए जमीन के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, एमएसएमई एक्ट सेल्फ सर्टिफिकेशन, आरआईपीएस आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में जन सूचना पोर्टल, जन आधार योजना के संबंध में प्रगति समीक्षा करते हुए कलेक्टर पहाडिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कोरोना योद्धाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेल्फी ली
सवाईमाधोपुर।
जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को बडी संख्या में कोरोना योद्धाओं आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उत्साहपूर्वक सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
आगंतुकों ने प्रदर्शनी में लगे एक-एक चित्र को बडे गौर से देखा तथा इसकी सराहना करते हुये बताया कि आमजन को बहुत सरल भाषा में आकर्षक चित्रों के माध्यम से कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि टीवी पर देखा था कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना से बचाव और प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है जिसकी देश-विदेश में भी तारीफ हुई है। आज इस प्रदर्शनी के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला कि किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोने देने, बेजुबान पशु-पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था से लेकर बाहर के प्रवासियों को उनके प्रदेश में भेजना, अपने राज्य के प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाना, फिर उन्हें व्यव्स्थित रूप से संस्थागत और होम क्वारेंटाइन करना तथा मनरेगा समेत अन्य क्षेत्रों में रोजगार देना, कोरोना जॉंच को जीरो से 40 हजार प्रतिदिन करना आदि कितने बडे काम हुये हैं।
सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। इन कोरोना योद्धाओं ने राज्य में प्रभावी कोरोना नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार भी प्रकट किया।

एक क्लिक पर उपलब्ध है योजनाओं की जानकारी
जन सूचना एप डाउनलोड करें
सवाई माधोपुर।
छात्रवृत्ति का आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं, स्वीकृत हो गया तो लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा कब जमा हुआ, गिरदावरी और जमाबंदी नकल कब मिलेगी, घरेलू पेयजल कनेक्शन के लिये सडक काटने के आवेदन का क्या हुआ, इसके लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने मोबाइल में जन सूचना एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना भर है।  इस एप पर एक क्लिक पर सरकारी योजनाओं की विभिन्न जानकारी उपलब्ध है।
राज्य सरकार के 19 विभागों की महत्वपूर्ण 75 योजनाओं के बारे में हर प्रकार की सूचना इस एप और पोर्टल पर उपलब्ध है। अपने आवेदन का रजिस्टेªशन नम्बर दर्ज कर आप स्टेटस देख सकते हैं। किसी भी जिले या पंचायत समिति के कितने व्यक्तियों ने किस योजना में आवेदन किया, उनमें से कितनों को कब योजना का लाभ मिला, ये जानकारी भी एप पर उपलब्ध है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम में आवेदक को मांगने पर सूचना उपलब्ध करवायी जाती है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शासन-प्रशासन में पारदर्शिता बढाने के लिये राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव) के अन्तर्गत जन सूचना पोर्टल और एप लांच किया ताकि सूचना मांगने में आवेदक का समय और ऊर्जा खराब न हो, उसे बिना मांगे ही सूचना उपलब्ध हो जाये। सूचना के अधिकार में एक व्यक्ति द्वारा सूचना मांगने पर वह सूचना उसे ही मिलती है जबकि इस एप और पोर्टल पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति निःशुल्क सूचना ले सकता है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस एप को डाउनलोड करें ताकि उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे और सभी प्रकार की सरकारी सूचनायें एक ही क्लिक पर उपलब्ध हो जाये।

जनआधार कार्ड से मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार की किसी भी व्यक्तिगत लाभ योजना का लाभ लेना है तो पात्र को जन आधार कार्ड बनवाना ही होगा क्योंकि अब इसने भामाशाह कार्ड का स्थान ले लिया है। अब तक भामाशाह कार्ड से ही आवेदक की आईडेंटी चिन्हित की जाती थी लेकिन पारदर्शिता बढाने और राजकाज को अधिक सुचारू बनाने के लिये जन आधार कार्ड लांच किया गया है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि सभी व्यक्ति सम्बंधित ई-मित्र केन्द्र से अपना जन आधार कार्ड कलेक्ट कर ले। जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि वे रोज समीक्षा करें कि उनके क्षेत्र के किस ई-मित्र संचालक के पास कितने जन आधार कार्ड हैं और उसने कितने वितरित कर दिये। यह कार्ड सम्ंबधित व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य को ही वितरित करने हैं। किसी पडौसी या अन्य जानकार को कार्ड वितरित करने या इस कार्य में देरी, लापरवाही बरते पर ई-मित्र का लाइसेंस निरस्त कर कडी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी व्यक्ति को कार्ड मिलने में परेशानी है तो सीधे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07462-220201     पर फोन कर शिकायत कर सकता है। जन आधार में नामांकित परिवार आधार के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर ई-मित्र केन्द्रेां से जन-आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। ई-मित्र केन्द्रों को कार्ड आवंटन सम्बन्धित लाभार्थी के मोबाईल पर मैसेज प्राप्त होता है। तदुपरान्त लाभार्थी ई -मित्र केन्द्रों पर जाकर आधार नम्बर से बायोमैट्रिक सत्यापन उपरान्त कार्ड प्राप्त कर सकता है। जन-आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण बहुउद्देश्यीय कार्ड है जो सरकार द्वारा प्रयोजित योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु अति-आवश्यक है। कार्ड धारक इस कार्ड को आवश्यक रूप से निर्धारित ई-मित्र केन्द्र से प्राप्त करे।

’’मैं सतर्क हूं, आप भी सतर्क रहें’’
आजीविका के लिये घर से निकलें लेकिन मास्क लगाकर
सवाईमाधोपुर।
सवाईमााधोपुर शहर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा गुप्ता ने सूचना केन्द्र में चल रही प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ‘‘मैं सतर्क हू’’ अभियान के अन्तर्गत कोरोना जागरूकता के लिए अपनी सेल्फी लेकर इसे फेसबुक पर अपलोड किया।
कृष्णा गुप्ता ने बताया कि कोरोना काबू के बाहर होता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड मरीजों की संख्या सामने आ रही है। लॉकडाउन लगाकर इसे काबू करने का प्रयास किया गया लेकिन आम आदमी की रोजी-रोटी को देखते ही लॉकडान की भी एक सीमा होती है, इसीलिये इसमे छूट दी गई। अब हमारी जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा बढ गयी है। आजीविका के लिये घर से निकलना है लकिन मास्क जरूर लगायें, किसी से हाथ न मिलायें। भीडभाड वाले स्थान पर जाने से बचें, सार्वजनिक स्थान पर न थूकें। दो गज की दूरी का पालन करें। कृष्णा गुप्ता सहित प्रदर्शनी का अवलोकन करने आई महिलाओं ने बताया कि कोरोना से सतर्कता ही बचाव है। स्वयं सतर्क रहकर खुद बचे तथा दूसरों को जागरूक कर कोरोना से बचाव का संदेश जन जन तक प्रसारित करें।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam