खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 08.01.2022

हमारी लाडो नवाचार के तहत जिले के कई विद्यालयों में बेटियों को दिया संबल, बताए सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने के टिप्स
Sawaimadhopur news:
बेटियों को संबल प्रदान करने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा उन्हें सफलता के टिप्स प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे नवाचार‘‘ हमारी लाडो’’ के तहत शनिवार को जिले के कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों के साथ संवाद किया गया। नवाचार के तहत शनिवार को गंगापुर ब्लॉक के राजकीय उमावि सेवा एवं राउमावि श्यारोली में, ब्लॉक खंडार के राउमावि गंडावर एवं राउमावि गोठ बिहारी में, ब्लॉक चौथ का बरवाडा के बालिका सारसोप एवं बिलोपा स्कूल में कार्यक्रम हुए।
इसी प्रकार बौंली के पीलवा नदी एवं सैनीपुरा में, सवाई माधोपुर ब्लॉक के जटवाडा कलां एवं राउमावि गंभीरा में बेटियों के साथ संवाद एवं उन्हें कॅैरियर निर्माण के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालयों में नवाचार के तहत बेटियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने बेटियों का हौंसला बढाते हुए कडी मेहनत का संदेश देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने की प्रेरणा दी।

READ MORE: Corona Ifected Child: कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर कहर! 7 दिन में आए 6,247 नए मामले

राउमावि सेवा में पूर्व आईएएस अधिकारी गुट्टीलाल मीना, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मूलचंद मीना ने बेटियों का हौंसला बढाया। उन्होंने प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच, आयुर्वेद चिकित्सक, पंचायत समिति सदस्य एवं बिजली निगम के अभियंता ने भी बेटियों से संवाद कर उन्हें सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी तथा बेटियों के सवालों के जवाब दिए। राउमावि गोठ बिहारी में आयुर्वेद चिकित्सक, सरपंच एवं पीईईओ ने, सैनीपुरा स्कूल में मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान एवं मुजफ्फर खान ने बेटियों एवं विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बिलोपा स्कूल में प्रधान चौथ का बरवाडा सम्पत पहाडिया, एसीबीईओ रामजीलाल जाट सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बेटियों को आत्मबल बढाया। इसी प्रकार सारसोप बालिका स्कूल की बेटियों का सरपंच मन्नी देवी, आयुर्वक चिकित्सक एवं प्रधानाचार्य ने सामान्य ज्ञान एवं जीवनोपयोगी अनुभवों से लाभांवित किया।  जटवाडा कला में सरपंच फोटू देवी, आयुर्वेद चिकित्सक बृजराज शर्मा, लोरवाडा प्रधानाचार्य राधारमण जोनवाल सहित अन्य वक्ताओं ने बेटियों को आगे बढने को प्रेरित किया। सभी स्थानों पर कोविड गाइडलाइन की पालना करने तथा  कोविड वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। अन्य स्थानों पर भी गतिविधियों में लाडो बेटियों को सफलता के मार्ग पर बढने के लिए टिप्स दिए गए।

नवाचार हमारी लाडो के तहत बेटियों से संवाद करते अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य।

रणथंभौर दुर्ग परिसर में गाइड लाइन की पालना के लिए की समझाईश
Sawaimadhopur news:
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित टीम ने रणथंभौर गणेश दुर्ग पहुंचकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड लाइन की पालना करने के लिए समझाईश की। गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे गए। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी लोगों को समझाईश करने के साथ ही उल्लंघन पर चालान काटने की कार्रवाई की गई।

रणथंभौर दुर्ग परिसर में गाइडलाइन की पालना के लिए समझाईश करते उपखंड अधिकारी एवं टीम।

READ MORE: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: फोन और टीवी पर ऑफर्स की बारिश, यहां हो रही हजारों की बचत