Night Curfew Finished: बाजार अब पूर्व निर्धारित समय तक खुल सकेंगे

राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी होने को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों से Night Curfew Finished कर दिया है। जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित 13 जिला मुख्यालयों से राज्य सरकार ने नाइट कफ्र्यू हटा दिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिन में कोरोना समीक्षा बैठक में Night Curfew Finished करने पर सहमति दी थी।
सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट Curfew हटाने और अन्य पांबदियों पर चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया गया। इस संबंध में अब गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं। 31 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर कफ्र्यू हटाने पर आदेश जारी करेंगे। नाइट Curfew हटने के साथ ही अब देर रात तक बाजार खुल सकेंगे। अब व्यापार अपनी रफ्तार पकड़ लेगा।

अब देर तक खुल सकेंगे बाजार, रेस्टोरेंट
अब सभी शहरों में नाइट Curfew हटाने के फैसले से बाजारों में रौनक लौट आएगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, थड़ी-ठेले आदि अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी, जो अब हट जाएगी। गृह विभाग के आदेश जारी करने के बाद अब बाजार देर तक खुलने का रास्ता साफ हो गया है। अब बाजार मंगलवार से देर तक खुल सकेंगे।
13 जिलों में नाइट Curfew खत्म
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, अलवर, श्रीगंगानगर व उदयपुर जिले में रात्रि Curfew था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम सात बजे बंद करना जरूरी था। रात्रि Curfew रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू था। प्रदेश में दिवाली के बाद कोरोना के मामले बढऩे के बाद पहले 8 और फिर 13 जिलों में नाइट Curfew लगाया गया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नाइट Curfew समाप्त कर दिया है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें। भीड़-भाड़ से दूर रहें, कोरोना गाइडलाइन की पालना में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें।

BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK:: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US