सोशल डिस्टेंस के साथ होगा निकाह सम्मेलन, बैठक में किया निर्णय

गंगापुरसिटी। अहले इस्लाम इज्तिमाई निकाह सम्मेलन कमेटी की बैठक हाजी फार्म हाउस पर हाजी जमील खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान हाजी जमील ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण गरीब व यतीम लड़कियों की शादी नहीं हो पाई। गरीब व यतीम बच्चियों का निकाह होना चाहिए। इस पर सभी ने सहमति दी और सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर व सैनेटाइज कर हर माह 5 जोड़ों का निकाह किया जाए। भीउ एकत्र न हो इसके लिए हर जोड़े को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा। कमेटी की ओर सये सीमित व्यक्तियों को ही आने की इजाजत होगी। छोटे बच्चों पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए हर माह की तारीख की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 21 नवम्बर व 12 दिसम्बर की दिनांक तय की गई। निकाह के लिए लड़का व लड़की को वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य है। बैठक में इश्हाक अली, नूर मोहम्मद, अख्तर, रजाक, हमीद, अय्यूब, बबली, जावेद, उमर, साहिल, शाहरूख, उस्मान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।