गंगापुरसिटी। अहले इस्लाम इज्तिमाई निकाह सम्मेलन कमेटी की बैठक हाजी फार्म हाउस पर हाजी जमील खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान हाजी जमील ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण गरीब व यतीम लड़कियों की शादी नहीं हो पाई। गरीब व यतीम बच्चियों का निकाह होना चाहिए। इस पर सभी ने सहमति दी और सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर व सैनेटाइज कर हर माह 5 जोड़ों का निकाह किया जाए। भीउ एकत्र न हो इसके लिए हर जोड़े को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा। कमेटी की ओर सये सीमित व्यक्तियों को ही आने की इजाजत होगी। छोटे बच्चों पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए हर माह की तारीख की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 21 नवम्बर व 12 दिसम्बर की दिनांक तय की गई। निकाह के लिए लड़का व लड़की को वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य है। बैठक में इश्हाक अली, नूर मोहम्मद, अख्तर, रजाक, हमीद, अय्यूब, बबली, जावेद, उमर, साहिल, शाहरूख, उस्मान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Articles
फंदे से झूल युवक ने दी जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा सौंपा शव
गंगापुरसिटी। शहर की गणेश मिल कॉलोनी में रविवार रात एक युवक ने फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व उदेई मोड थाना प्रभारी शैतानसिंह […]
पुलिस ने 16 साल से फरार वारंटी को दबोचा, चार मामलो में है स्थायी वारंट
गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने 16 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धनराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार स्थायी वारंटी मूर्ति मोहल्ला निवासी राजीव पुत्र गोविन्द शरण है। उन्होंने […]
लैंगिक उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित
सवाई माधोपुर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को लैंगिक उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल सप्ताह के तहत कार्यस्थल पर महिलाओं का यौंन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण)अधिनियम 2013 के संबंध में आमुखीकरण […]