नोएडा में दहेज हत्या: पत्नी को जिंदा जलाने वाला पति एनकाउंटर में पकड़ा

पुलिस ने कहा – मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश, पैर में लगी गोली

नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए पति ने अपनी पत्नी को बेटे के सामने जिंदा जला दिया। 22 अगस्त को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय एनकाउंटर में पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

9 साल पहले हुई थी शादी, 35 लाख की कर रहे थे मांग

पीड़िता निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। निक्की की बहन कंचन की भी शादी इसी घर में हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार समेत काफी दहेज दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। परिवार के अनुसार, जब निक्की ने पैसे लाने से मना कर दिया तो पति विपिन और उसकी मां ने उसे बुरी तरह पीटा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पड़ोसियों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बहन और बेटे ने सुनाई पूरी कहानी

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि जब उसने निक्की को बचाने की कोशिश की, तो विपिन ने उसके साथ भी मारपीट की और बेहोश कर दिया। इसके बाद निक्की को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। निक्की के छोटे बेटे ने भी पुलिस को बयान दिया – “पापा ने मम्मी के ऊपर कुछ छिड़का और फिर लाइटर से आग लगा दी।”

आरोपी बोला – “ना मैंने मारा, ना मुझे पछतावा”

गिरफ्तारी के बाद आरोपी विपिन भाटी ने पुलिस से कहा – “ना ही मैंने मारा है और ना ही कुछ किया है। अपने आप मरी है। मियां-बीवी में लड़ाई होती रहती है।” ADCP सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से महिला को जलाने में इस्तेमाल किया गया थिनर बरामद हुआ है।

अन्य आरोपी फरार, इंसाफ के लिए धरना

इस मामले में पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित फरार हैं। पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। शनिवार को कासना में पंचायत हुई, जहां लोगों ने “Justice for Nikki” के पोस्टर लेकर धरना दिया। लोगों ने कहा कि निक्की को इंसाफ दिलाना जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।