BJP की ओर से अल्पाहार व ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन 29 को

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सेवा ही संगठन के कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 9 बजे फव्वारा चौक पर अल्पाहार का कार्यक्रम तथा राजकीय चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन रखा गया है। कोरोना काल में जिस दिन से लॉकडाउन लगा है तभी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं ।
कोरोनाकाल की इस दूसरी वेब में हेल्प लाइन में सोशल मीडिया के माध्यम से 377 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था, इंजेक्शन आदि शामिल हैं, जिसमें से 302 समस्याओं का निस्तारण किया गया। कुछ समस्याएं इंजेक्शन, वेंटीलेटर संबंधी समस्याएं पूरी नहीं हो पाई।
भूखे को भोजन एवं कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स को चाय-नाश्ते के तहत करीब 16 हजार भोजन के पैकेट एवं प्रतिदिन 200 से 300 कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स को लगातार चाय-बिस्कुट का नाश्ता दिया जा रहा है।
पार्टी की ओर से कोरोना में प्रशासन को सहयोग व्यवस्था में 12 ऑक्सीजन मय रेगुलेटर जरूरतमंद लोगों के लिए सुपुर्द किए गए। कोरोना काल को देखते हुए अस्थमा, कैंसर, टीबी के पेशेंट को घरेलू उपचार के लिए 22 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। अन्य पीएचसी एवं सीएचसी में मेडिकल एक्यूमेंट दिए गए।

READ MORE: Trending: ट्विटर पर #WesupportBabaRamdev कर रहा ट्रेंड, जानिए क्या है बाबा रामदेव विवाद

पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 वर्ष पूरे होने पर कोई जश्न नहीं मना कर कोरोनाकाल में सेवा कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत शनिवार को सुबह 9 बजे फव्वारा चौक पर अल्पाहार का कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। फव्वारा चौक पर अल्पाहार की व्यवस्था नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के द्वारा की जाएगी।
रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किया जाएगा।
शनिवार को सुबह 9 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल होंगे। भाजपा मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक उदय सिंह गुर्जर द्वारा शहर के सभी स्वस्थ व जागरूक युवाओं से राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में कोरोनावायरस के दौरान रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होने के कारण रक्तदान करने के लिए आह्वान किया गया है।