दौसा के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत

महिलाओं ने हेडमास्टर की चप्पलों से की पिटाई

दौसा. जिले के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। डरी-सहमी छात्रा लंच ब्रेक में घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

घटना से नाराज महिलाओं ने स्कूल पहुंचकर आरोपी हेडमास्टर की चप्पल-जूतों से पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Read More: ₹2000 के इनामी साइबर अपराधी विकास गुर्जर गिरफ्तार

पापड़दा थाना प्रभारी संतचरण सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की। आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लेकर दूसरे गांव की सरकारी स्कूल ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। डीएसपी चारूल गुप्ता भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।