अधिकारियों ने चुनाव अभ्यर्थियों को दी जानकारी

गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्य चुनाव के अभ्यर्थियों की बैठक हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने चुनाव खर्च, आदर्श आचार संहिता, वाहन अनुमति आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर नहीं लगाए अन्यथा सार्वजनिक सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि सभी बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिय जाप्ता तैनात रहेगा। इस दौरान बताया गया कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अभ्यर्थी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। इसलिए सभी अभ्यर्थी वैक्सीन लगवा कर निर्देशों की पालना करें। मतदान 26 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए गए।