नए निकले पॉजिटिव से चार गुना से अधिक 529 हुए रिकवर
सवाई माधोपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के लिए समुचित व्यवस्था एवं प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सा विभाग, प्रशासन के अधिकारी, ग्राम स्तर पर कोर कमेटियां संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमण की चैन को तोडने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। वहीं सर्वे टीम द्वारा सर्वे करने के साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले लोगों को दवा किट उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के परिणाम दिखने भी लगे है। अब जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने लगी है। वहीं रिवकरी रेट भी काफी बढ गई है। सोमवार को हुए जांच रिपोर्ट में 122 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो चार गुना से अधिक 529 लोग रिकवर भी हुए। सोमवार को जिले की लेब में 751 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 122 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में सवाई माधोपुर 43 गंगापुर में 21, बौंली में 35, खंडार में 13 एवं बामनवास क्षेत्र में 10 थे। पॉजिटिव की दर भी घटकर 16.25 प्रतिशत रही। सोमवार को कोरोना से 1 मृत्यु भी दर्ज की गई। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1389 रह गई है।