नामांकन के अंतिम दिन गंगापुर सिटी में 358 और सवाईमाधोपुर में 281 नामांकन पत्र दाखिल

सवाईमाधोपुर। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को गंगापुर सिटी में 358 तथा सवाईमाधोपुर में 281 नामांकन पत्र जमा किये गये। सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्डो के लिए प्रथम दिवस से अब तक कुल 439 तथा गंगापुर के लिए कुल 892 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
उल्लेखनीय है कि जिले की दोनों नगरपरिषदों में 60-60 वार्ड हैं। वार्ड पार्षद के लिये मतदान 11 दिसम्बर को ईवीएम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 4 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान की गणना 13 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये अधिकतम खर्च सीमा ढेड लाख रूपये निर्धारित की गई है।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए तीन दुकानों से लिए घी के सैंपल
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर सैंपल लिए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के लालसोट बस स्टैंड के निकट बालाजी मावा भंडार पर जांच की। यहां बेचे जा रहे वनस्पति कुकिंग ऑयल गंगाश्री ब्रांड के सैंपल लिए। इसी प्रकार गणेश दूध डेयरी एवं मावा भंडार के यहां से घी बनाने के लिए काम में ली जाने वाली क्रीम के सैंपल लिए।
टीम ने तीसरी कार्रवाई मैन मार्केट बजरिया में फर्म-लादूराम बालकिशन के यहां की। टीम ने यहां बेचे जा रहे घी के नमूने जांच हेतु लिए। लिए गए सभी सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य निरीक्षक पीसी जैन ने बताया कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में  मिलावट पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ता के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। जिसमें खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के अंतर्गत जुर्माना तथा सजा के प्रावधान है। जिले में मिलावटियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जांच दल में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी धर्म चंद अग्रवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, गजानंद लोधा आदि शामिल थे।

कोरोना जागरूकता जन आंदोलन की अवधि 31 दिसंबर तक बढाई
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लोगों को इसके लिए जागरूक करने, ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ की पालना तथा लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को 30 नवंबर से बढाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। निदेशक स्वायत्तशासन विभाग ने नगर परिषद/नगरीय निकाय के प्रभारियों को जन आंदोलन के तहत संचालित गतिविधियों एवं घटकों की नियमित प्रगति जारी रखने के निर्देश दिए है।