गंगापुरसिटी। अग्रवाल विकास समिति की ओर से संचालित अग्र संचार नेट राजस्थान की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके लिए संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। अग्र संचार नेट के प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाली राखी बनाओ प्रतियोगिता की संयोजक गायत्री गोयनका अध्यक्ष करौली व सह संयोजक अल्का गुप्ता करौली हैं। इसी प्रकार 12 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली लहरिया प्रतियोगिता संयोजक लतेश गोयल अध्यक्ष श्रीमहावीरजी व सह संयोजक जोली गोयल महामंत्री श्रीमहावीरजी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान प्रांत के अग्रवाल बालिका व महिलाएं भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संयोजक से बैज क्रमांक लेना आवश्यक है। बैज क्रमांक लगा कर तीन मिनट का वीडियो और फोटो शेयर करनी होगी।
Related Articles
बिजली-पानी की समस्या गंभीर मसला, भाजपा का जन जागरण अभियान
गंगापुरसिटी। भाजपा की ओर से संचालित जन जागरण अभियान के तहत अग्रसेन कॉलोनी, गणेश मील, त्रिलोक नगर, लाटा हाऊस, बन्दरिया बालाजी, शुभ लक्ष्मी मील, श्रीनिवास मील, गाधीं नगर, उदेई मोड, बैंक कोलोनी के नागरिकों की […]
वाणिज्यिक विभाग: एमनेस्टी स्कीम का लें लाभ
July 18, 2021
badhtikalam
बिजनेस, राजस्थान न्यूज
Comments Off on वाणिज्यिक विभाग: एमनेस्टी स्कीम का लें लाभ
गंगापुर सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित रीको कार्यालय में वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त राजपाल सिंह बेनीवाल व उनकी टीम ने उद्योगपतियों को एमनेस्टी स्कीम 2021 के बारे में जानकारी दी। साथ ही उद्योगपतियों […]
सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का उठा रहे लाभ
-लॉयन्स क्लब गरिमा के तत्वावधान में आयोजन -शिविर के दो दिन रहे शेष गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय स्थित किरण पैलेस के सामने ओसवाल मेडिकल स्टोर पर लॉयन्स क्लब क्लब गरिमा के तत्वावधान में सम्पूर्ण शारीरिक […]