ऑनलाइन ‘शिक्षक निबंध’ प्रतियोगिता सम्पन्न

गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष की ओर से गुरुवंदन एवं छात्र अभिनन्दन के उपलक्ष्य में ऑनलाइन ‘शिक्षक निबंध’ प्रतियोगिता 25 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जया जी अग्रवाल रहीं।
प्रकल्प प्रभारी अमित जैन ने बताया कि ‘शिक्षक निबंध’ प्रतियोगिता में परिषद परिवार के बच्चों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक कुसुम गुप्ता ने बताया कि ‘शिक्षक निबंध’ प्रतियोगिता के निर्णायक श्री मती मंजू गुप्ता (हिंदी लेक्चरर) एवं श्री मती पूनम गुप्ता (इंग्लिश लेक्चरर) ने निष्पक्ष निर्णय दिये।
शाखा सचिव महेश गुप्ता (सर्वेयर) ने बताया कि सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में निम्न विजेता रहे-
सीनियर वर्ग में कोमल अग्रवाल प्रथम, गार्गी अग्रवाल द्वितीय तथा नम्रता जैमिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में हिमांशु अग्रवाल ने पहला, चंचल सिंघल ने दूसरा तथा खुशांक गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शाखा अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि शाखा द्वारा सभी विजेताओं को एवं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कोरोना महामारी को देखते हुए सभी को घर पर ही स्मृति चिन्ह (मोमेन्टो) भेजा जाएगा।
मुख्य अतिथि जया अग्रवाल ने कहा कि शाखा द्वारा ‘शिक्षक निबंध’ प्रतियोगिता रखने से सभी बालक एवं बालिकाओं की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर आने का एक सुनहरा अवसर मिला। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक निबंध लिखे, जिसे पढ़कर मन प्रफुल्लित हो गया। इसके लिए उन्होंने शाखा सुभाष को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया।
संयोजक कुसुम गुप्ता ने बताया कि शाखा द्वारा मुख्य अतिथि एवं दोनों निर्णायको को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।