सवाई माधोपुर। बामनवास की 38 तथा सवाई माधोपुर की 3 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच तथा उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के कारण जिला स्तर पर गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी एस पंवार ने बताया कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को अपने प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिको को तत्काल कार्यमुक्त कर अपने मूल पदस्थापन स्थान के लिये रिलीव करने के निर्देश दिये गये हैं।
लेखा भुगतान एवं निर्वाचन भंडार प्रकोष्ठ अभी संचालित रहेंगे। इनके प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यक संख्या में कार्मिकों को रोककर अन्य कार्मिकों को कार्यमुक्त करें तथा 7 दिन के भीतर अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।