Panchayat Election: मतदान के बाद हार-जीत को लेकर चर्चाओं का दौर, लगा रहे अपने कयास

गंगापुरसिटी। पंचायत समिति गंगापुरसिटी क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब चुनाव में हार-जीत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि अभी मतगणना होने में कई दिन बाकी है, लेकिन जीत-हार को लेकर लोगों के द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि पंचायत समिति के 23 वार्डों में 92 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कांगे्रस, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। 4 सितम्बर को मतगणना होने के बाद ही साफ होगा कि किसके सिर जीत का ताज बंधेगा। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को हुए मतदान के दौरान गंगापुरसिटी पंचायत समिति क्षेत्र में 55.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान प्रतिशत और बूथों पर किए गए मतदान का हवाला देकर लोग हार-जीत को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कांगे्रस और भाजपा नेताओं की ओर से भी अपने-अपने दल की जीत की बात कही जा रही है। ऐसे में ४ सितम्बर को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर में होने वाली मतगणना का परिणाम सामने आने के बाद ही तय होगा कि मतदाताओं ने किस वार्ड में किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।
बौंली-मलारना डूंगर में 29 को मतदान
जिले की बौंली व मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायतीराज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए २९ अगस्त को मतदान होगा। दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए सुबह ७.३० बजे से मतदान होगा। प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को जिला मुख्यालय पर अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को सम्बन्धित बूथो के लिए रवाना किया गया।