Panchayat Election: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए विधायक का गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जनसम्पर्क

-विकास के चरखे को गति देने के लिए कांगे्रस को वोट देने की अपील
गंगापुरसिटी।
पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए मंगलवार को विधायक रामकेश मीना ने क्षेत्र
के गांव-ढाणियों में मतदाताओं से सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। वार्ड 21 के गांव चूली की बगीची, छार्रा, चूली, ताजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी लोटन्ती देवी कटारिया, वार्ड 23 के गांव सेवा में कांग्रेस प्रत्याशी मीना कुमारी, वार्ड 18 के गांव श्यारौली मे कांग्रेस प्रत्याशी जमनादेवी जाटव, वार्ड 17 वजीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन खान, वार्ड 6 से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेशी बैरवा, वार्ड 15 से प्रत्याशी निम्मोबाई मीना, वार्ड14 से प्रत्याशी मनोज, वार्ड 13 से प्रत्याशी अनितादेवी वाल्मिकी, वार्ड 12 से प्रत्याशी पप्पूराम मीना, वार्ड 11 से मूलचन्द बैरवा एवं जिला परिषद सदस्य के वार्ड 23 से प्रत्याशी मगन, वार्ड 24 से प्रत्याशी हरदयाल जाटव वार्ड 5 से प्रत्याशी राजबाई माली के समर्थन में जनसम्पर्क कर चुनावी रैली को सम्बोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर विधायक मीना ने विकास के चरखे को गति प्रदान करने के लिए कांगे्रस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि पार्टी के जिला प्रमुख व प्रधान बनने पर विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री ने गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र को विकास की कई सौगात दी है। आने वाले दिनों में भी एतिहासिक कार्य होंगे। केन्द्र की भाजपा सरकार को किसान, मजदूर व गरीब विरोधी बताते हुए 26 अगस्त को कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक कांगे्रस देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, शहर अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द मीना, अवतार खण्डीप, युवा नेता राकेश छान, सरपंच मीना बड़ौदा, सरपंच बगलाई, सरपंच मैड़ी, सरपंच रायपुर, सरपंच वजीरपुर, सरपंच सेवा, सरपंच श्यारौली, सरपंच मोहचा, खण्डीप, शिवाला सहित नेतराम बैरवा, घनश्याम फौजी, सतीश धामोनिया, पूर्व सरपंच मईन खान, अब्दुल वहाब, सरफुद्दीन टीटी, खालिद भाई आदि कार्यकर्ता व पार्टी प्रत्याशी मौजूद थे।