पंचायत समिति सदस्य चुनाव: नामांकन ने पकड़ी गति, 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 14 नामांकन पत्र

गंगापुरसिटी। पंचायत समिति सदस्य के लिए दो दिन पहले नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुक्रवार को तीसरे दिन नामांकन प्रक्रिया ने गति पकड़ी है। उपखंड अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी के समक्ष 11 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। गुरुवार को 2 अभ्यर्थियों ने 3 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। अब तक 13 अभ्यर्थियों की ओर से 17 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। पंचायत समिति के 23 सदस्यों के चुनाव के लिए 16 अगस्त तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 15 अगस्त को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार तक १२ वार्डों में अभी तक एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किए गए हैें। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त तक वार्ड नं. 2, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 15, 16, 17, 22 एवं 23 से एक भी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नही किया गया है। जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि नजदीक आएगी, वैसे-वैसे नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा होगा।
उन्होंने बताया कि १३ अगस्त को वार्ड नं.1 से 1 अभ्यर्थी ने 1 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 6 से 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 12 से 1 अभ्यर्थी 1 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 13 से 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 14 से 2 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 18 से 1 अभ्यर्थी 1 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 19 से 2 अभ्यर्थी 2 नाम निर्देशन पत्र, वार्ड नं. 20 से 1 अभ्यर्थी 2 नाम निर्देशन पत्र एवं वार्ड 21 से 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। इससे पूर्व 12 अगस्त तक 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। इस प्रकार आज दिनांक तक कुल 13 अभ्यर्थियों द्वारा 17 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके है।
पर्यवेक्षकों की बैठक-मतदान केन्द्र की कमियों को करें दूर
पंचायत आम चुनाव (जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) के लिए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक भौतिक सुविधाओं पेयजल, छाया, फर्नीचर, शौचालय, बिजली आदि व्यवस्थाओं के लिए रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने सभी ग्राम पंचायतों के पर्यवेक्षकों की बैठक ली। इस दौरान पर्यवेक्षकों की ओर से मतदान केन्द्रों को लेकर मतदान केन्द्र मीनापाडज्ञ में शौचालय का गड्डा ढहने, बूचौलाई में मतदान केन्द्र के दो कमरों की छत टपकने, मतदान केन्द्र बाढ़कलां में पानी की मोटर खराब होने, मतदान केन्द्र भालपुर में बिजली डीपी नहीं होने और हैण्डपम्प खराब होने, मतदान केन्द्र उमरी में दो कमरों की खिड़की की जाली टूटी होने सहित अन्य मतदान केन्द्रों की पानी टपकने, हैण्डपम्प व पानी की मोटर खराब होने, खिडकी-दरवाजे आदि कमियों को दूर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही पर्यवेक्षकों को स्वयं की देखरेख में कमियों को दूर करवाने के निर्देश दिए।