एकात्म मानववाद, अंत्योदय योजना के प्रणेता व सिद्धांतवादी राजनीति के पक्षधर थे पंडित उपाध्याय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा द्वारा आयोजन

गंगापुर सिटी। भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती नसिया कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल बाल उद्यान में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर स्वास्तिक लगाकर माल्यार्पण करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि निश्चित रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का गंगापुर शहर से जुड़ाव रहा है। इसी के साथ-साथ वे सिद्धांतवादी राजनीति के पक्षधर थे। उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए जीवनभर संघर्ष करने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आज ही के दिन पार्टी के संदर्भ में प्रत्येक कार्यकर्ता से पंच सिद्धांत के साथ-साथ पाँच प्रण के बारे में निर्देशित करते हुए इनका अनुसरण करने का आह्वान किया गया, जिसे हम सबको स्वीकार करना चाहिए।
इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति शिवरतन, बूथ विस्तारक नीरज, रामसिंह खटाना, सुशील दीक्षित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी द्वारा भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा कमल उत्सव मनाते हुए पार्टी के ध्वज पर भाजपा चिन्ह कमल का पूजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कमल उत्सव के जिला संयोजक व जिला महामंत्री मनोज बंसल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महामंत्री मिथिलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, स्थानीय पार्षद रामबाबू शर्मा, महेंद्र दीक्षित, दीपक सिंघल, वैद्य सत्यनारायण शर्मा, जमनालाल वैष्णव, राधा दीक्षित, गौरन्ती मीणा, सूरजमल जाट, नारायण महावर, सीताराम सिसोदिया, प्रदीप सरकार, सुधीर चाँदना, पार्षद धनसिंह मावई, कमलेश महावर, गोविंद पाराशर, गिर्राज गुप्ता, अनिल दुबे, कौशल बोहरा, नरेश दुबे, गोपाल दीक्षित, जितेन्द्र उपाध्याय, चिरंजी लोधा, अरुण गोयल, सुरेश गुर्जर, चौखेलाल, लियाकत अली, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कुलभूषण वर्मा, आकाश श्रीवास्तव, तन्मय श्रीवास्तव, अंकित तंवर और सैकड़ों की संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।