तस्मानिया से उड़ान भरने वाला यात्री विमान 22 दिन से लापता

ऑस्ट्रेलिया. के तस्मानिया से उड़ान भरने वाला एक छोटा यात्री विमान अचानक आसमान से गायब हो गया। घटना को 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न तो विमान का कोई मलबा मिला है और न ही कोई तकनीकी संकेत। यह रहस्य एक बार फिर लोगों को 2014 की मलेशियन फ्लाइट MH370 की गुमशुदगी की याद दिला रहा है।

विमान में केवल दो लोग और एक पालतू कुत्ता सवार थे – ग्रेगरी वॉन (72), एक अनुभवी पायलट; उनकी जीवनसाथी किम वार्नर (66) और उनका डॉग मौली। यह जोड़ा 2 अगस्त को तस्मानिया के जॉर्जटाउन एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। फ्लाइट का रूट विक्टोरिया होते हुए न्यू साउथ वेल्स के हिल्स्टन एयरपोर्ट तक तय किया गया था। लेकिन जब विमान बास स्ट्रेट (Bass Strait) के ऊपर था, तभी अचानक रडार से गायब हो गया।

Read More : हिमाचल में ब्यास नदी उफान पर, पंजाब में स्कूल बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

तस्मानिया पुलिस के इंस्पेक्टर निक क्लार्क के मुताबिक, पायलट वॉन बेहद अनुभवी थे और किसी भी इमरजेंसी में अलर्ट भेजना उनका सामान्य प्रोटोकॉल होता। ऐसे में किसी भी चेतावनी का न आना बेहद रहस्यमयी है।