Paytm UPI बंद नहीं हो रहा, सिर्फ रिकरिंग पेमेंट्स में बदलाव

नई दिल्ली। Google Play की एक नोटिफिकेशन के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि 31 अगस्त 2025 के बाद Paytm UPI बंद हो जाएगा, जिससे यूजर्स में घबराहट फैल गई। हालांकि Paytm ने स्पष्ट किया है कि सामान्य UPI ट्रांजैक्शन जैसे दुकान पर पेमेंट, दोस्तों को पैसे भेजना या बिल भुगतान बिलकुल प्रभावित नहीं होंगे

🔄 क्या बदलेगा?

  • बदलाव केवल रिकरिंग पेमेंट्स में होगा, जैसे:
    • YouTube Premium
    • Google One Storage
    • अन्य सब्सक्रिप्शन सेवाएं
  • पुराना UPI हैंडल (@paytm) अब Google Play पर स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • नया बैंक-लिंक्ड हैंडल अपनाना होगा, जैसे:
    • rajesh@paytmrajesh@pthdfc, rajesh@ptsbi, rajesh@ptaxis, या rajesh@ptyes2

क्या नहीं बदलेगा?

  • दुकान पर QR कोड स्कैन कर पेमेंट
  • दोस्तों/परिवार को पैसे भेजना
  • बिजली, पानी, मोबाइल बिल का भुगतान

Read More : नीट छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, छत से कूदने से पहले बचाई जान

📢 Paytm का बयान

  • “यह केवल एक टेक्निकल अपडेट है ताकि रिकरिंग पेमेंट्स बिना रुकावट जारी रह सकें”
  • “सभी रोज़मर्रा के ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित और चालू रहेंगे”
  • यह बदलाव NPCI के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है, क्योंकि Paytm अब Third Party Application Provider (TPAP) के रूप में कार्य कर रहा है