गोवर्धन पूजा में उमड़ा लोगो का हुजूम, भगवान को लगाया छप्पन भोग, रुकमणी मंगल महोत्सव शोभा यात्रा 20 को

गंगापुर सिटी। सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास डॉ. सन्तोष दास महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर भगवान की गोवर्धन लीला का वर्णन भी किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बृजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिर्राजजी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर बृजवासियों पर मूसलाधार बारिश की, तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज पर्वत को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर बृजवासियों की रक्षा कर इंद्र का मान मर्दन किया। इसके पश्चात व्यासजी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, यशोदा मां के साथ कृष्ण के बालपन की शरारतें, भगवान का गौ प्रेम, कालियानाग मानमर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया।

कथा के प्रारंभ में भागवत कथा मुख्य संयोजक सीएल सैनी ने अपने परिवार व आज के यजमानो के साथ भागवत की पूजा अर्चना की। भागवत कथा में आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण के सुंदर भजनों पर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। आज भागवत कथा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, नगर परिषद पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, डॉ मनोज जैन आदि ने शिरकत की।
भागवत कथा में आज भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। श्री राम कथा सेवा समिति के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को कथा के रुकमणी प्रसंग के अवसर पर रुकमणी मंगल महोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
भागवत कथा सह संयोजक राजकुमार गोयनका ने बताया कि यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे सीताराम जी के मंदिर पुरानी अनाज मंडी से डीजे, ढोल, बैंड बाजों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई किरण पैलेस पहुंचेगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने शोभा यात्रा की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। भागवत कथा से पूर्व सुबह के समय मुख्य यजमान धर्मवीर सिंघल के साथ प्रीतम प्रॉपर्टी, काडूराम सैनी, घनश्याम सैनी, रामनिवास अध्यापक, मदन मोहन सैनी जिलापरिषद, बल्लू हलवाई, पप्पी सैनी, रामकेश छंगा, शंभू दयाल सैनी, रामनिवास, फतेह सिंह सैनी, मदन लाल गुप्ता, श्यामलाल सलावदिया ने हवन पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया ।