गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। मंगलवार को शारदे छात्रावास में क्वारेंटाइन में रहे मरीजों को छान स्थित आवासीय छात्रावास में शिफ्ट करना था, इसके लिए प्रशासन को बसों की आवश्यकता महसूस हुई। प्रशासन ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष एवं भामाशाह दीपक सिंह नरूका से बसों के उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर नरूका ने तुरन्त अपनी ओर से दो बसों की व्यवस्था की। साथ ही नरूका ने दोनों बसों को सेडियम हाइपो क्लोराइट से सेनेटाइज भी कराया। शारदे छात्रावास में से 39 क्वारेंटाइन हुए मरीजों को सीधे बस द्वारा छान स्थित आवासीय छात्रावास के लिए भेज दिया।
भामाशाह दीपक नरूका ने हर संभव सहयोग के लिए प्रशासन को पूर्ण आश्वास्त किया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, परिवहन उप निरीक्षक यादराम दायमा, थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने भी अध्यक्ष नरूका का आभार जताया।