सघन वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुआ पौधारोपण

गंगापुर सिटी। भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को सघन वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता, छात्रध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने पेड़ का महत्व बताते हुए कहा कि इससे न केवल शुद्ध वायु मिलती है बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है।
महाविद्यालय के प्रभारी केशव लाल गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में वृक्षारोपण के लिए नर्सरी से पौधे मंगवाए एवं इसके बाद महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न किस्म के छायादार, फल-फूलों के पौधे लगाए गए। साथ ही महाविद्यालय स्टाफ, छात्राध्यापक, छात्राध्यापिकाओं को पेड़-पौधों की सुरखा की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. गोविन्द प्रसाद शर्मा, डॉ. लक्ष्मण कुमार गुप्ता, मनीषा श्रीवास्तव, मोना मथुरिया, विजय राज त्रिवेदी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।