कोरोना से लडऩे एवं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की ली शपथ

मजदूर दिवस के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
गंगापुर सिटी।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने अपने कार्य स्थलों पर मजदूर आंदोलन में शहीद हुए श्रमिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी रेल कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अपने कार्यस्थल एवं व्यवहार में भी सोशल डिस्टेंस की पालना करने एवं मास्क, सैनिटाइजर, ग्ल्वज, साबुन आदि का उपयोग करते हुए रेल के सुरक्षित संचालन करने के लिए शपथ ली। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत को जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के लिए फ्रीज करने के सरकार के निर्णय के विरोध में आर-पार का संघर्ष करने का भी संकल्प लिया।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि गंगापुर सिटी में रेलवे पावर हाउस, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ उत्तर, टीआरडी डिपो, वरिष्ठ खंड इंजीनियर दक्षिण, दूरसंचार कार्यालय, रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन एवं लॉबी प्रांगण में रेल कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सुबह 2 मिनट का मौन रखकर मजदूर आंदोलन में जान गंवाने वाले मजदूर साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने रेल पथ निरीक्षक उत्तर कार्यालय में, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने दूरसंचार कार्यालय में, शाखा उपाध्यक्ष आर. के. मीणा ने टीआरडी डिपो में, शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल कासिम ने रेलवे पावर हाउस में, शाखा उपाध्यक्ष शरीफ मोहम्मद एवं रोडनी फ्रैंकलिन ने रेल पथ निरीक्षक दक्षिण कार्यालय में, युवा शाखा के अध्यक्ष हरि मोहन गुर्जर ने श्री महावीरजी में, इंजीनियरिंग शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुर्जर व आर. डी. मीणा ने मलारना में, यातायात शाखा के उपाध्यक्ष रामकेश मीणा एवं इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरकेश मीणा ने रेल कर्मचारियों को कोरोना वायरस महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना करने एवं केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत रोकने के विरोध में आर-पार का संघर्ष करने की शपथ दिलाई।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर कोटा, भोपाल व जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोटा मंडल में भी तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, हिंडौन, सवाई माधोपुर, कोटा के सभी कार्यालय रामगंज मंडी, भवानी मंडी, श्यामगढ़, बूंदी, बारां सहित सभी छोटे स्टेशनों पर भी श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि सरकार के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने काला रिबन बांधकर अपनी रेलवे की ड्यूटी को अंजाम दिया। कर्मचारियों में सरकार द्वारा महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को 18 महीने के लिए रोकने के निर्णय से भारी हताशा एवं निराशा है। आने वाले समय में मजदूर आंदोलन में सरकार का यह निर्णय ांदोलन का बहुत बड़ा मुद्दा बनेगा।