फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश नाकाम, 5 शूटर गिरफ्तार

गुरुग्राम।
गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की। वजीरपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में पांच शूटर पकड़े गए। ये सभी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की हत्या की योजना बना रहे थे।

फायरिंग के दौरान चार शूटरों के पैरों में गोली लगी। एक आरोपी को पीछा कर दबोचा गया। इस ऑपरेशन से पहले भी फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई को हमला हुआ था। उस दिन SPR रोड पर उनकी महिंद्रा थार गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। गायक बाल-बाल बच गए थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार शूटर गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के इशारे पर काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान विनोद पहलवान, पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है।

Read More: पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश का कहर: सेना ने 22 CRPF जवानों का रेस्क्यू किया

इससे पहले पुलिस दो संदिग्धों को पकड़ चुकी थी। इनमें विशाल (सोनीपत) शामिल था जिसने रेकी की थी। दूसरा रामनदीप उर्फ पेट्रोल (सिरसा) था जिसे मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने टाटा पंच कार और डिजिटल सबूत भी बरामद किए।

हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से गैंगस्टर नेटवर्क की बड़ी साजिश विफल हुई। फिलहाल सभी शूटर पुलिस रिमांड पर हैं और पूछताछ जारी है।