पीएम मोदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा से रिटायर होने पर विदाई संदेश दे रहे थे। तब जम्मू कश्मीर की एक घटना का जिक्र करते हुए वे भावुक हो गए। संसद के ऊपरी सदन में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित 4 सांसदों की विदाई हो गई। जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो गया है उनमें एक कांग्रेस, एक बीजेपी और दो पीडीपी के शामिल हैं। इस अवसर पर सांसदों की विदाई के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए।
इस पर गुलाम नबी आजाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कैसे 2006 में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई एक घटना ने दोनों नेताओं को भावनात्मक तौर पर जोड़ दिया था। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में नेताओं के बीच चल रही अनबन पर भी बयान दिया है। कांग्रेस नेता आजाद ने बताया कि पीएम मोदी कश्मीर में हुई एक आतंकी घटना का जिक्र करते हए भावुक हुए थे। पीएम मोदी कई बार रुके, रोए और आंसू पोंछे फिर बोले गुलामनबी आजाद उस वक्त इस तरह से फिक्रमंद थे, जैसे कोई अपने परिवार के लिए होता है।
पीएम ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया जिसमें गुजरात के लोग मारे गए थे। मोदी बोले-इस आतंकी हमले के बाद सबसे पहले मेरे पास गुलाम नबी जी का फोन आया। ये फोन सिर्फ सूचना देने के लिए नहीं था। फोन पर उनके आंसू तक नहीं रूक रहे थे। उस रात उन्होंने फोनकर परिवार के सदस्य की तरह चिंता जताई।