जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बिहार में प्रवेश की खबर पर पुलिस ने किया इंकार

पटना। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश की खबर पर बिहार पुलिस ने स्पष्ट रूप से इंकार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पंकज दराद ने बताया कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि ये आतंकी राज्य में दाखिल हुए हों। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों दुबई से काठमांडू पहुंचे थे और वहां से मलेशिया रवाना हो गए

🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण

  • हाई अलर्ट जारी: गुरुवार को बिहार पुलिस ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया था
  • सूचना के आधार पर नामजद आतंकी:
    • हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी)
    • आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी)
    • मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी)
  • इनाम की घोषणा: गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ₹50,000 का नकद इनाम देने की घोषणा
  • नेपाल का बयान: तीनों आतंकी काठमांडू से अलग-अलग समय पर मलेशिया रवाना हुए

Read More : कालका जी मंदिर में प्रसाद को लेकर विवाद, सेवादार की पीट-पीटकर हत्या

🛂 नेपाल की पुष्टि और यात्रा विवरण

  • आगमन:
    • हसनैन अली और आदिल हुसैन — 8 अगस्त को पाकिस्तानी पासपोर्ट पर
    • मोहम्मद उस्मान — 10 अगस्त को
  • प्रस्थान:
    • अली और हुसैन — 15 अगस्त को मलेशिया रवाना
    • उस्मान — 24 अगस्त को रवाना