पुलिस को मिली सफलता: 13 वर्ष से फरार आरोपी पकड़ा

गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को १३ वर्ष से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी घास मंडी निवासी पप्पू उर्फ जगदीश पुत्र शिवचरण योगी है। आरोपी न्यायालय से भगौडा-मफरूर घोषित था और 13 वर्ष से चार प्रकरणों में फरार चल रहा था। पुलिस की ओर से वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी पप्पू योगी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के सुपरवीजन मेें कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। सायबर सेल के एएसआई अजीत मोगा से आरोपी पप्पू उर्फ जगदीश योगी के परिवार सहित जयपुर में फरारी काटने की सूचना मिली। इस पर कांस्टेबल ऋषिकेश व विश्वनाथ प्रताप सिंह की एक टीम ने विशेष कार्ययोजना बना कर आरोपी पप्पू योगी को महाराणा प्रताप नगर जयपुर से पकडऩे में सफलता प्राप्त की। आरोपी जयपुर में स्वयं का मकान बना कर रह रहा था। साथ ही परिवार से भी लगभग सम्बन्ध विच्छेद कर लिए थे।
स्थायी वारंटी गिरफ्तार: इसी प्रकार कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वजीरपुर थाना क्षेत्र के बड़ौली निवासी स्थायी वारंटी जितेन्द्र पुत्र रतिराम को गिरफ्तार किया है।