स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के पोस्टर का किया विमोचन

गंगापुर सिटी। स्वदेशी जागरण मंच के स्थानीय मुख्य संयोजक महेश गुप्ता सर्वेयर ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन पर एक अभियान चला रहा है। उसी के तहत गंगापुर सिटी द्वारा भी स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के पोस्टर का विमोचन गणमान्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर, पूर्व सभापति श्रीमती संगीता बोहरा, पूर्व चेयरमैन श्रीमती गीता देवी नरूका, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी श्रीमती माया मीणा, जीपीएस स्कूल डायरेक्टर पूजा अग्रवाल एवं डॉक्टर कुसुम गुप्ता द्वारा किया गया।
गंगापुर सिटी के मुख्य संयोजक महेश गुप्ता सर्वेयर एवं नगर संयोजक गोपाल बैराड़ा ने बताया कि सभागार में उपस्थित 250 से अधिक महिलाओं ने यह प्रण किया कि हम अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी सामानों का उपयोग करेंगे, जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो।
सभी गणमान्य अतिथियों ने कहा कि हमारे देश में जो सामान बनते हैं उन्ही को खरीदेंगे तो हमारे यहां उद्योग धंधे अच्छे चलेंगे। सभी को रोजगार मिलेंगे और सभी के पास अच्छी आमदनी होगी, खुशहाल जीवन होगा।
सभी से यह आह्वान किया कि इस अभियान को गांव-गांव शहर शहर जन-जन तक पहुंचाना है, ऐसी सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

हमारे देश का फौजी सीमाओं पर डटकर हम सभी की एवं हमारे देश की रक्षा करते हैं। उसी प्रकार हम सब स्वदेशी सामानों का उपयोग करके अपने देश की आर्थिक स्थिति को और भी अधिक मजबूत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में दिनेश सेन, सद्भाव आर्य, पिंटू शर्मा, सुनील गर्ग, राजेश खंडेलवाल, अनिल जैन, सुनील गर्ग, कल्याण सेन, ममता सैनी, महादेवी वर्माए, अंजली दुबे, सुनीता तुलारा, कृष्ण मित्तल, शीला प्रजापति, सुपिता माँझीवाल, नूतन गुप्ता, लक्ष्मी जोशी, सविता बंसल, गायत्री जोशी, सुरभी मंगल, गीता हेमनानी, सीमा आर्य, डॉक्टर मंजू आर्य, मंजू मंगलम, शकुंतला गुप्ता, सरोज गुप्ता, सरोज गर्ग, रेनू आर्य, ललिता बंसल, आदि महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।