प्रगति फिजियोथैरेपी एण्ड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ

गंगापुर सिटी। विश्व सेरिब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर प्रगति हेल्थ एण्ड एजुकेशन संस्थान के द्वारा संचालित प्रगति फिजियोथैरेपी एण्ड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता प्रगति हेल्थ एजुकेशन संस्थान की सचिव ममता गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि लॉयंस क्लब सार्थक सचिव ललित किशोर शर्मा, डीएस साइंस एकेडमी के निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर डीसी शर्मा, केंद्र पर नियमित फिजियोथैरेपी देने वाले डॉक्टर राजेंद्र मीणा, स्पीच थैरेपिस्ट राजकुमारी थी।
प्रगति हेल्थ एजुकेशन संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश गर्ग ने सेरिब्रल पाल्सी दिवस पर सेरिब्रल पाल्सी बीमारी के बारे में जानकारी दी और बताया कि गर्ग हॉस्पिटल कैंपस में यह सेंटर खासकर दिव्यांगजन बच्चों, जिनमें मुख्यतया सेरेब्रल पाल्सी के बच्चे और न्यूरो मस्कुलर डिसऑर्डर के बच्चे सम्मिलित हैं, जिन्हें फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी और स्पीच थेरेपी प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है।
गर्ग ने बताया कि लॉयंस क्लब सार्थक द्वारा 2 अक्टूबर को लगाए गए दिव्यांगजन सहायता शिविर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा 30 बच्चे चयनित किए गए थे जो कि यहां केंद्र पर नियमित नि:शुल्क ऑक्यूपेशनल थेरेपी और स्पीच थेरेपी के लिए आएंगे।
इन बच्चों के 5 बैच बनाए गए हैं जो सप्ताह में एक दिन सोमवार से शुक्रवार सेंटर पर थैरेपी लेंगे। शनिवार को सभी बच्चे एक साथ कॉमन क्लास में आएंगे, जहां पर अभिभावकों को ऐसे बच्चों की देखभाल जीवन पर्यंत करने और बच्चों को स्पीच थेरेपी और अन्य एसोसिएटेड परेशानियों से संबंधित परामर्श विशेषज्ञों द्वारा दिलवाया जाएगा।

संस्था की सचिव ममता गर्ग ने संस्था प्रगति हेल्थ एण्ड एजुकेशन के बारे में परिचय दिया कि यह संस्था 2009 में रजिस्टर्ड संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही क्षेत्र में वंचितजनो, खासकर बच्चो के लिए सेवा कार्य करना है।
पिछले 12 साल से संस्था कैंप कैंपेन के जरिये और फिजियोथेरेपी सेण्टर द्वारा सेवा कार्य कर रही है और इस बार लायंस क्लब सार्थक की सहयोगी संस्था के रूप में सार्थक के दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे सभी सेवा प्रकल्पों में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कृतसंकल्पित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने लॉयन्स क्लब सार्थक का जिक्र करते हुए कहा कि पीडि़त मानवता की सहयता के लिए जो कदम सार्थक ने उठाया है वहा वास्तव में अद्भुत और अनुकरणीय है। ऐसे दिव्यांगजन बच्चों के लिए एक अच्छे सेंटर की गंगापुर शहर में कमी थी और इन बच्चों की शारीरक अक्षमता के चलते हुए अगर गंगापुर शहर में ही इनको उपचार मिल जाए तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती।
कार्यक्रम में सभी 30 दिव्यांग बच्चो को उनके अभिभावकों के साथ बुलाया गया। सेरिब्रल पाल्सी के दिवस पर संस्था की ओर से एक केक मंगवाया गया और मुख्य अतिथि के साथ सभी बच्चों ने केक काटकर इस दिवस को मनाया।
कार्यक्रम में लॉयंस क्लब और क्लब-91 के सदस्य मयंक शर्मा, वीरेंद्र आर्य, राजेश मंगल, अनिल टोडवाल, डॉ. एमएम गुप्ता, अशोक सोनी, दिनेश चंद गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।