Pre RAS परीक्षा: साधनों के लिए परेशान हुए अभ्यर्थी

गंगापुरसिटी। उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को प्री आरएएस की परीक्षा आयोजित हुई। केन्द्रों पर कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने केन्द्रों का दौरा किया। दोपहर एक बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य के लिए लौटने के लिए साधनों का अभाव झेलना पड़ा। परीक्षा के बाद काफी संख्या में परीक्षार्थी रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंच गए, लेकिन उन्हें बस नहीं मिल पाई। जयपुर, दौसा आदि स्थानों के लिए जाने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। इसके चलते कई अभ्यर्थी मिनी सचिवालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को समस्या से अवगत कराया। व्यवस्था के लिए पुलिस भी रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंची। इधर, साधानों की कमी के चलते काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने प्राइवेट ब स्टैण्ड का रुख किया।