बगराना में क्वारेंटाइन सेंटर की तैयारी जोरों पर: 3600 लोगों को किया जा सकेगा Quarantine

जयपुर। जेडीसी टी. रविकांत ने बगराना में मौका निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जेडीए के बीएसयूपी फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए। 
जेडीसी की आदेशों की पालना करते हुए जेडीए अधिकारियों ने गुरूवार को तत्परता दिखाते हुए फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करने के कार्य शुरू कर दिया है। बगराना में बीएसयूपी फ्लैट्स में 3600 लोगों को आवश्यकता पडने पर क्वारटिंन किया जा सकेगा। 
इसी प्रकार नायला में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का दौरा करते हुए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए।

चिकित्सा मंत्री ने राजस्थान पुलिस दिवस पर की पुलिस बलों की मुक्तकंठ से प्रशंसा, दी शुभकामना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस के तमाम कार्मिकों को बधाई और शुभकानाएं देते हुए कोरोना जैसी महामारी में उनके द्वारा अदम्य साहस से किए जा रहे कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
डॉ. शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मुश्किल की हर घड़ी में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद की है। साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में पुलिस बलों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जिस तरह कानून व्यवस्था बनाए रखी है वह तारीफे काबिल है। आपदा के इस दौर में पुलिस के तमाम कार्मिक और अधिकारियों ने टीम भावना के साथ काम किया है।