
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता की। पीएम मोदी और शेख हसीना ने शनिवार को ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने वाली एक नई यात्री ट्रेन का उद्घाटन किया है। दोनों देशों के लिए यह तीसरी यात्री है। दोनों देशों के बीच पहले से दो ट्रेनें मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस चलती हैं। पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला ने कहा कि इस बैठक में तीस्ता बंटवारे पर भी चर्चा हुई।
Read More…
पीएम मोदी यह दौरा खत्म कर शनिवार शाम को ढाका से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना के साथ शनिवार को वार्ता के दौरान तीस्ता जल बंटवारा समझौता को पूरा करने के लिए प्रयास करने की बात दोहराई। भारतीय पक्ष ने फेनी नदी के जल बंटवार के लिए एक मसौदे को भी शीघ्र ही अंतिम रूप देने का अनुरोध किया है। यह मसौदा बांग्लादेश की ओर से लंबित है। मौजूद वक्त में भारत और बांग्लादेश एक देश से दूसरे देश में बहने वाली 56 नदियों पर सहयोग कर रहे हैं।
बता दें कि तीस्ता समझौते पर सितंबर 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दस्तखत होने थे। लेकिन अंतिम क्षणों में इसको टाल दिया गया था। तीस्ता का प्रवाह बांग्लादेश के लिए काफी मायने रखता है। पीएम मोदी ने शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में सहयोग से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US